Wednesday, October 16, 2024 |
Home » Tata Motors ने ‘ Festival of Cars ’ लॉन्‍च किया, अविश्‍वसनीय दामों पर मिलेंगी कंपनी की कारें एवं SUV

Tata Motors ने ‘ Festival of Cars ’ लॉन्‍च किया, अविश्‍वसनीय दामों पर मिलेंगी कंपनी की कारें एवं SUV

by Business Remedies
0 comments
tata motors , festival of cars

मुंबई, सितंबर, 2024: भारत की अग्रणी Automotive company Tata Motors  ने अपना सबसे बड़ा ‘Festival of Cars’ लॉन्‍च किया है, जो त्‍यौहारों के इस सीजन में बेहतरीन ऑफर्स दे रहा है। कंपनी की लोकप्रिय कारें और एसयूवी ऐसी कीमतों पर पहली बार मिल रही हैं और उपभोक्‍ता के लिये हमारे शोरूम्‍स पर कई दूसरे फायदे भी उपलब्‍ध हैं। कुल‍ मिलाकर ग्राहक 2.05 लाख रूपये के लाभ प्राप्‍त कर सकते हैं और उनके लिये यह अविश्‍वसनीय दामों पर अपने सपनों की कार खरीदने का बढि़या मौका है। त्‍यौहारों के लिये खास ऑफर 31 अक्‍टूबर, 2024 तक की सीमित अवधि के लिये पेट्रोल, डीजल और सीएनजी से पावर्ड सभी कारों तथा एसयूवी पर उपलब्‍ध हैं।

‘Festival of Cars’ की घोषणा करते हुए, Tata Passenger Electric Mobility Ltd. के चीफ कॉमर्शियल ऑफीसर श्री विवेक श्रीवत्‍स ने कहा, ‘‘त्‍यौहारों का सीजन आने के साथ ही, हम अपने ग्राहकों के लिये ढेर सारे आकर्षक ऑफर्स लाकर बहुत खुश हैं। आईसीई व्‍हीकल्‍स पर कुल 2.05 लाख रुपये तक के फायदों के साथ, इस साल त्‍यौहारों के जश्‍न में कीमतों की सीमित समय के लिये, लेकिन आकर्षक गिरावट और साथ ही एक्‍सचेंज तथा कैश के लुभावने फायदे शामिल हैं। ऐसे में यह नई शुरूआत के उत्‍साह में खो जाने का बढि़या मौका है। हमें विश्‍वास है कि टाटा की कार का मालिक बनने के लिये ग्राहक इस बेजोड़ अवसर का लाभ उठाएंगे और सुरक्षा तथा डिजाइन के सबसे बढि़या संयोजन वाली कार खरीदकर त्‍यौहारों के इस सीजन को वाकई खास बनाएंगे।’’



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH