Saturday, January 24, 2026 |
Home » TATA Motors ने अगली पीढ़ी के 17 ट्रक किए लॉन्च, सुरक्षा, मुनाफे और प्रगति के नए मानक किए स्थापित

TATA Motors ने अगली पीढ़ी के 17 ट्रक किए लॉन्च, सुरक्षा, मुनाफे और प्रगति के नए मानक किए स्थापित

by Business Remedies
0 comments

नई दिल्ली, 20 जनवरी 2026। भारतीय ट्रकिंग उद्योग के भविष्य को नई दिशा देने वाले एक ऐतिहासिक कदम में, टाटा मोटर्स, देश की सबसे बड़ी वाणिज्यिक वाहन निर्माता और मोबिलिटी समाधान प्रदाता, ने आज 7 टन से 55 टन क्षमता वाले 17 अगली पीढ़ी के ट्रकों का भव्य लॉन्च किया। यह नया पोर्टफोलियो सुरक्षा, लाभप्रदता और तकनीकी प्रगति के मामले में नए बेंचमार्क स्थापित करता है।

इस व्यापक लॉन्च में नई अजुरा सीरीज़, अत्याधुनिक Tata Trucks.ev इलेक्ट्रिक रेंज और लोकप्रिय प्राइमा, सिग्ना और अल्ट्रा प्लेटफॉर्म्स के बड़े अपग्रेड शामिल हैं। ये सभी ट्रक वैश्विक स्तर के कड़े सुरक्षा मानकों के अनुरूप डिजाइन किए गए हैं और इनका उद्देश्य ट्रांसपोर्टर्स की लागत घटाना, अपटाइम बढ़ाना और संचालन को अधिक आसान बनाना है।

ट्रकों के लॉन्च के अवसर पर गिरीश वाघ, एमडी एवं सीईओ, टाटा मोटर्स लिमिटेड ने कहा,
“भारत में ट्रकिंग सेक्टर तेजी से बदलाव के दौर से गुजर रहा है। सरकारी नीतियां, बेहतर सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर और सुरक्षित व स्वच्छ परिवहन की बढ़ती मांग इस बदलाव को गति दे रही है। टाटा मोटर्स ने हमेशा उद्योग में आगे रहते हुए नए मानक स्थापित किए हैं। इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए हमने अपनी अगली पीढ़ी के ट्रक पेश किए हैं, जिनमें नई अजुरा सीरीज़, उच्च दक्षता वाले पावरट्रेन, भारत की सबसे व्यापक जीरो-एमिशन इलेक्ट्रिक ट्रक रेंज, नए I-MOEV आर्किटेक्चर, यूरोपीय मानकों के केबिन और उद्योग में अग्रणी सुरक्षा फीचर्स शामिल हैं।
ये ट्रक ज्यादा पेलोड, बेहतर ईंधन दक्षता और फ्लीट एज डिजिटल सेवाओं के साथ आते हैं, जिससे संचालन और ट्रैकिंग दोनों आसान होती है। हमारा ‘Better Always’ का दर्शन हमें निरंतर बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है और आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को मजबूती देता है।”

अजुरा रेंज: ILMCV सेगमेंट में नई परिभाषा

टाटा मोटर्स ने ऑल-न्यू अजुरा रेंज पेश की है, जिसे इंटरमीडिएट और लाइट कमर्शियल व्हीकल (ILMCV) सेगमेंट के लिए विशेष रूप से डिजाइन किया गया है। यह रेंज बेहतर प्रदर्शन, आराम और अधिक अपटाइम सुनिश्चित करती है।

नया 3.6-लीटर डीजल इंजन श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन और ईंधन दक्षता प्रदान करता है। 7 से 19 टन तक उपलब्ध अजुरा रेंज ई-कॉमर्स, एफएमसीजी, व्हाइट गुड्स, निर्माण सामग्री, कृषि उत्पादों और क्षेत्रीय व इंटरसिटी लॉजिस्टिक्स जैसे विविध उपयोगों के लिए उपयुक्त है।

भारतीय सड़कों पर वैश्विक सुरक्षा मानक

टाटा मोटर्स ने अपने पूरे ट्रक पोर्टफोलियो—सिग्ना, प्राइमा, अल्ट्रा और अजुरा—को अपग्रेड कर ECE R29.03 यूरो क्रैश सेफ्टी नॉर्म्स के अनुरूप बनाया है। इन ट्रकों में फुल फ्रंटल, साइड और रोलओवर सुरक्षा वाली मजबूत केबिन्स दी गई हैं।

इसके साथ ही इनमें 23 तक उन्नत एक्टिव सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं, जिनमें एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर वॉर्निंग और कोलिजन मिटिगेशन सिस्टम प्रमुख हैं। Fleet Edge कनेक्टेड व्हीकल प्लेटफॉर्म के जरिए रियल-टाइम ड्राइविंग मॉनिटरिंग सुरक्षा को और मजबूत बनाता है।

बेहतर पेलोड, ज्यादा माइलेज और अधिक मुनाफा

लाभप्रदता बढ़ाने के उद्देश्य से किए गए अपग्रेड्स के तहत पेलोड क्षमता में 1.8 टन तक की बढ़ोतरी की गई है। वहीं, उन्नत 6.7-लीटर कमिंस डीजल इंजन के जरिए 7 प्रतिशत तक बेहतर ईंधन दक्षता हासिल की गई है।

इसके साथ Fleet Edge Priority जैसी डिजिटल सेवाएं रियल-टाइम व्हीकल हेल्थ, प्रिडिक्टिव एनालिटिक्स और ट्रिप ऑप्टिमाइजेशन की सुविधा देती हैं, जिससे फ्लीट अपटाइम और एसेट यूटिलाइजेशन बेहतर होता है।

Tata Trucks.ev: इलेक्ट्रिक ट्रकिंग को नई रफ्तार

ग्रीन लॉजिस्टिक्स को बढ़ावा देने के लिए टाटा मोटर्स ने Tata Trucks.ev ब्रांड के तहत 7 से 55 टन तक के इलेक्ट्रिक ट्रकों की रेंज पेश की है, जो नए I-MOEV आर्किटेक्चर पर आधारित है।

Ultra EV रेंज (7, 9 और 12 टन) शहरी और क्षेत्रीय लॉजिस्टिक्स के लिए शून्य-उत्सर्जन समाधान प्रदान करती है। वहीं, Prima E.55S प्राइम मूवर 470 kW पावर और 453 kWh बैटरी क्षमता के साथ हेवी-ड्यूटी इलेक्ट्रिक ट्रकिंग में नया मानक स्थापित करता है। Prima E.28K टिपर खनन और निर्माण क्षेत्र के लिए मजबूत और हाई-टॉर्क परफॉर्मेंस देता है।

पूर्ण समाधान और मानसिक शांति

टाटा मोटर्स अपने ग्राहकों को Service 2.0 इकोसिस्टम, देशव्यापी सर्विस नेटवर्क, 24×7 सपोर्ट, सुनिश्चित स्पेयर पार्ट्स उपलब्धता, ड्राइवर ट्रेनिंग, एएमसी और कस्टमाइज्ड फाइनेंसिंग विकल्प भी प्रदान करता है, जिससे ट्रांसपोर्टर्स को संपूर्ण मानसिक शांति मिलती है।



You may also like

Leave a Comment