बिजऩेस रेमेडीज/जयपुर
Subodh Play School देव नगर शाखा में शनिवार को ऊर्जावान खेलकूद समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में बच्चों, अभिभावकों और दादा- दादीयों को एक साथ लाकर मस्ती ंिफटनेस और सामूहिकता से भरपूर दिन प्रदान किया।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथि विशेष आलोक बम्ब द्वारा दिये गये स्वागत भाषण से हुई। जिसके बाद खेलकूद समारोह की औपचारिक घोषणा की गई। मुख्य अथिति, जिम्नास्टिक और कोच गोपाल शर्मा ने एक प्रेरणादायक भाषण दिया। जिसमें उन्होनें खेल भावना को अपनाने का संदेष दिया। कायक्रम का समापन स्कूल की प्रिंसिपल द्वारा दिये गये धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया।प्रतिभागियों ने शपथ ग्रहण के द्वारा खेलकूद समारोह की शुरुआत की और खेल को ईमानदारी और उत्साह के साथ खेलने का वादा किया। इसके बाद बच्चों ने सूर्य नमस्कार प्रस्तुत किया जो शारीरिक फिटनेस के महत्व को दर्शाता है। बच्चों ने कई रोमांचक रेसो मे भाग लिया जैसे:- टॅाफी रेस, पेयर बॉल बैलेंसिग , बेयर वॉक, गेट रेडी फॉर पार्टी आदि। अभिभावकों और दादा-दादीयों नें भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और माताओं की एक टांग पर दौड , पिताओ की बॉल -हूप रेस, दादी मॉ की म्यूजिकल चेयर और दादाजी के लिए ग्रेब द कप जैसी गतिविधियों में अपनी प्रतिभा दिखाई। मुख्य अतिथि गोपाल शर्मा, अतिथि विशेष आलोक बम्ब और स्कूल प्रिंसिपल ने विजताओं को पुरस्कार प्रदान कियें और प्रतिभागियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की एवं उन्हें इसी प्रकार अच्छा कार्य करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया। यह समारोह बेहद सफल रहा। जिसने सभी को यादगार पल दिये और समूदाय में खेल और एकता के महत्व को प्रोत्साहित किया।
![](https://www.businessremedies.com/wp-content/uploads/2024/09/Digital-Marketing-Social-Media-and-Instagram-Post-1-2-1.png)