Saturday, January 10, 2026 |
Home » स्टीलबर्ड हेलमेट्स 2026 में ऐतिहासिक हैट-ट्रिक के बेहद करीब

स्टीलबर्ड हेलमेट्स 2026 में ऐतिहासिक हैट-ट्रिक के बेहद करीब

by Business Remedies
0 comments
Steelbird Helmets manufacturing facility and safety certified helmets

नई दिल्ली, 31 दिसंबर 2025: एक बार फिर स्टीलबर्ड ने भारत और दुनिया भर के दो-पहिया वाहन चालकों का अटूट विश्वास जीता है। वर्ष 2024 और 2025 में विश्व का नंबर-1 हेलमेट निर्माता बनने के बाद, स्टीलबर्ड हाई-टेक इंडिया लिमिटेड वर्ष 2026 में ऐतिहासिक हैट-ट्रिक की दिशा में मजबूती से आगे बढ़ रहा है। कंपनी ने इस वर्ष 93 लाख हेलमेट की बिक्री की है। यह उपलब्धि जनवरी 2025, नई दिल्ली में मिली उस आधिकारिक घोषणा के बाद आई है, जब स्टीलबर्ड को विश्व का सबसे बड़ा हेलमेट निर्माता घोषित किया गया था। उस समय कंपनी ने रिकॉर्ड 87.5 लाख हेलमेट की बिक्री की थी।

स्टीलबर्ड हाई-टेक इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री राजीव कपूर ने कहा, “स्टीलबर्ड को एक बार फिर विश्व का नंबर-1 हेलमेट निर्माता बनाने के लिए हम सभी का दिल से धन्यवाद। इस वर्ष 93 लाख हेलमेट की बिक्री उस भरोसे को दर्शाती है, जो उपभोक्ताओं ने हम पर जताया है। भारत हर वर्ष दो-पहिया वाहन दुर्घटनाओं में हजारों जिंदगियां खोने का जोखिम नहीं उठा सकता। नकली हेलमेट को पूरी तरह खत्म करना होगा। जैसे नकली दवाइयों या खराब एयरबैग्स की अनुमति नहीं दी जा सकती, वैसे ही नकली हेलमेट भी कहीं स्वीकार्य नहीं होने चाहिए।

वर्ष 2030 तक हमारा लक्ष्य 93 लाख से बढ़कर 2.5 करोड़ हेलमेट प्रतिवर्ष का उत्पादन करना है, ताकि हर व्यक्ति तक सुरक्षित हेलमेट पहुंच सके। आइए, मिलकर नकली हेलमेट को ‘ना’ और सुरक्षित सवारी को ‘हां’ कहें।” इन प्रभावशाली आंकड़ों के पीछे एक बड़ा उद्देश्य भी छिपा है — सड़कों पर अनगिनत जिंदगियों को बचाने का संकल्प। स्टीलबर्ड द्वारा अत्याधुनिक तकनीक, विश्व-स्तरीय विनिर्माण प्रणालियों और नई पीढ़ी की सुरक्षा नवाचारों में लगातार निवेश किया जा रहा है। यही कारण है कि हर स्टीलबर्ड हेलमेट सुरक्षा, भरोसे और स्टाइल का प्रतीक बन चुका है। कंपनी द्वारा प्रतिदिन 60,000 हेलमेट के उत्पादन विस्तार की योजना, लगातार तीसरे वर्ष वैश्विक नेतृत्व हासिल करने की उसकी मजबूत तैयारी को दर्शाती है।

स्टीलबर्ड की सफलता की नींव एक अटल सिद्धांत पर आधारित है — जो भी सिर स्टीलबर्ड हेलमेट पहनता है, उसे दुर्घटना के समय सर्वोच्च स्तर की सुरक्षा मिलनी चाहिए। इसी प्रतिबद्धता के तहत कंपनी अपने लगभग सभी हेलमेट घटकों का निर्माण भारत में स्थित अपने 9 आईएसओ 9000 प्रमाणित संयंत्रों में स्वयं करती है। प्रत्येक संयंत्र में रोबोटिक पेंटिंग सिस्टम, सटीक मोल्डिंग तकनीक, स्वचालित उत्पादन लाइनें और बहु-स्तरीय गुणवत्ता जांच जैसी अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग किया जाता है। अत्याधुनिक परीक्षण प्रयोगशालाओं में हर बैच को आईएसआई, ईसीई 22.06, डीओटी और अन्य वैश्विक सुरक्षा मानकों पर परखा जाता है।



You may also like

Leave a Comment