बिजनेस रेमेडीज/नई दिल्ली। नई दिल्ली आधारित ‘SPP Polymers Limited’ एचडीपीई/ पीपी वूवन फैब्रिक्स व बैग, गैर-वूवन फैब्रिक्स व बैग और पीपी मल्टीफिलामेंटयार्न का निर्माण करने वाली प्रमुख कंपनी है। कंपनी द्वारा ऋण अदायगी, कार्यशील पूंजी और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों की पूर्ति NSE Emerge Platform पर IPO लाया जा रहा है। कंपनी का आईपीओ आज खुलकर १२ सितम्बर को बंद होगा।
यह करती है कंपनी: ‘SPP Polymers Limited’ एक ISO 9001:2015 प्रमाणित कंपनी है जो HDPE/PP Woven Fabrics & Bags, Non-Woven Fabrics & Bags & PP Multifilament Yarn के निर्माण के व्यवसाय में लगी हुई है। कंपनी बड़ी मात्रा में माल की पैकेजिंग के लिए सीमेंट, रसायन, खाद्यान्न, शर्करा, पॉलिमर, कृषि और अन्य जैसे विभिन्न उद्योगों को आपूर्ति करने वाले बिजनेस टू बिजनेस (“बी2बी”) निर्माताओं को पैकेजिंग समाधान प्रदान करती है।
वित्तीय प्रदर्शन : वित्त वर्ष 2022 में कंपनी ने कुल राजस्व 80.28 करोड़ रुपए एवं 28.01 लाख रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ, वित्त वर्ष 2023 में 66.04 करोड़ रुपए का राजस्व एवं 54.42 लाख रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ और वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने 91.75 करोड़ रुपए का राजस्व एवं 99.40 लाख रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ अर्जित किया है। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने 28.19 करोड़ रुपए का राजस्व एवं 91.30 लाख रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ अर्जित किया है। कंपनी के वित्तीय परिणामों से स्पष्ट है कि कंपनी का राजस्व एवं कर पश्चात शुद्ध लाभ वर्ष दर वर्ष बढ़ रहा है। वित्त वर्ष 2025 की जून तिमाही में कंपनी का कर पश्चात शुद्ध लाभ मार्जिन 3.22 फीसदी दर्ज किया गया है। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने 4.62 रुपए का ईपीएस अर्जित किया है।
IPO के संबंध में जानकारी: ‘SPP Polymers Limited’ का IPO NSE Emerge Platform पर आज खुलकर 12 सितम्बर 2024 को बंद होगा। कंपनी द्वारा 10 रुपए फेसवैल्यू के 41,50,000 शेयर 59 रुपए प्रति शेयर के भाव से जारी कर 24.49 करोड़ रुपए जुटाए जा रहे हैं। कंपनी के IPO का मार्केट लॉट साइज 2000 शेयरों का है। IPO का प्रबंधन प्रमुख लीड मैनेजर कंपनी इंटरएक्टिव फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है।
नोट: यह लेख निवेश सलाह नहीं है।