नई दिल्ली। नई दिल्ली आधारित देश की प्रमुख डिस्टिलरीज और ब्रुअरीज कंपनी Som Distilleries & Breweries Ltd ने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही और पहली छमाही के वित्तीय परिणाम प्रस्तुत किए हैं।
कंपनी के वित्तीय परिणामों के मुख्य बिंदु:
वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में कंपनी ने गत वित्त वर्ष की समान अवधि में अर्जित 386.6 करोड़ रुपए के मुकाबले 26.8 फीसदी अधिक 804.69 करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित किया है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में 100.03 करोड़ रुपये का ईबिटा दर्ज किया, जबकि वित्त वर्ष 2024 की पहली छमाही में यह 77.59 करोड़ रुपये था, जो लगभग 29 फीसदी की वृद्धि दर्शाता है। इसी प्रकार, कर पूर्व लाभ वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में 82.02 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 24 की पहली छमाही में यह 61.91 करोड़ रुपये था। कर पूर्व लाभ में लगभग 32.5 फीसदी की वृद्धि हुई। कर पश्चात लाभ वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में 59.25 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 24 की पहली छमाही में यह 48.51 करोड़ रुपये था। कर पश्चात लाभ में लगभग 22 फीसदी की वृद्धि हुई।
तिमाही वित्तीय परिणाम:
वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में कंपनी ने गत वित्त वर्ष की समान अवधि में अर्जित 248 करोड़ रुपये के मुकाबले 17.1 फीसदी अधिक 291 करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित किया है। वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही के लिए कंपनी ने पिछले वर्ष की तिमाही की तुलना में अपने सकल मार्जिन में लगभग 4.5 फीसदी का सुधार किया है।
वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही के लिए कंपनी का ईबिटा मार्जिन 12.10 फीसदी रहा, जो कि पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 1.00 फीसदी से अधिक बेहतर हुआ है। वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही के लिए कंपनी का ईबिटा पिछले वर्ष की समान अवधि में दर्ज 27.49 करोड़ रुपये की तुलना में 35.19 करोड़ रुपये रहा,जो 28 फीसदी की वृद्धि दर्शाता है। चालू वर्ष की दूसरी तिमाही के लिए कंपनी का कर पूर्व लाभ पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में लगभग 35 फीसदी बढ़कर 26.01 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी कर पश्चात शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 23-24 की दूसरी तिमाही में दर्ज 14.85 करोड़ रुपये से प्रभावशाली 26 फीसदी बढ़कर वित्त वर्ष 24-25 की दूसरी तिमाही में 18.7 करोड़ रुपये रहा है।