Tuesday, July 8, 2025 |
Home » Signature Global ने सालाना 217% ग्रोथ के साथ वित्तीय वर्ष’25 की पहली छमाही में रिकॉर्ड 59 बिलियन रुपये की प्री-सेल्स दर्ज की

Signature Global ने सालाना 217% ग्रोथ के साथ वित्तीय वर्ष’25 की पहली छमाही में रिकॉर्ड 59 बिलियन रुपये की प्री-सेल्स दर्ज की

by Business Remedies
0 comments
Signature Global (India) Limited

नई दिल्ली । दिल्ली-एनसीआर में प्रतिष्ठित ब्रांड के साथ भारत की अग्रणी रियल एस्टेट कंपनियों में शुमार Signature Global (India) Limited (BSE: 543990 | NSE: SIGNATURE) ने वित्तीय वर्ष 2025 की पहली छमाही में 59 बिलियन रुपये के साथ अब तक की सर्वश्रेष्ठ अर्धवार्षिक प्री-सेल्स की घोषणा की है, जोकि साल-दर-साल आधार पर शानदार 217% की ग्रोथ दर्शाती है। इस प्रदर्शन के साथ कंपनी वित्तीय वर्ष 2025 के लिए 100 बिलियन रुपये के लक्ष्य की 59% प्री-सेल्स अब तक हासिल कर चुकी है। कंपनी ने ये मजबूत प्री-सेल्स आंकड़े दक्षिण गुरुग्राम में सोहना में एक मिड-हाउसिंग प्रोजेक्ट और गुरुग्राम के एसपीआर रोड में एक बड़े ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट के सफल लांच के बलबूते हासिल किये हैं। श्राद्ध के बावजूद वित्तीय वर्ष’25 की दूसरी तिमाही में प्री-सेल्स 27.8 बिलियन रुपये रही, जो कि वित्तीय वर्ष’24 की दूसरी तिमाही के मुकाबले 184% ज्यादा है।

 

वित्तीय वर्ष’25 की पहली छमाही में कलेक्शन 60% बढ़कर 21.3 बिलियन रुपये रहा। वहीं कंपनी का शुद्ध ऋण वित्तीय वर्ष’24 के अंत में 11.6 बिलियन रुपये से कम होकर वित्तीय वर्ष’25 की पहली छमाही के अंत में 10.6 बिलियन रुपये रह गया।

 

कंपनी के परफॉरमेंस पर टिप्पणी करते हुए चेयरमैन एवं पूर्ण-कालिक निदेशक (व्होल-टाइम डायरेक्टर) श्री प्रदीप कुमार अग्रवाल ने कहा, “अपनी ऑपरेशनल ग्रोथ से हम विनम्रतापूर्वक प्रसन्न हैं, जो कि हमारी टीम की कार्य-कुशलता और सोचे-विचारे विस्तार का परिणाम है। हमारे लिए उत्साह का विषय है कि नवाचार में किया गया निवेश हमें मजबूत कर रहा है। आने वाले समय में भी हम विकास-गति को बनाए रखने और अपनी साझा उपलब्धि को आगे बढ़ाने के प्रति आश्वस्त हैं।

 

बाजार के उतार-चढ़ाव के बीच हमारी जीतने की क्षमता हमारे बिजनेस मॉडल की मजबूती और बदलते इंडस्ट्री परिदृश्य में खुद को ढालने की क्षमता को दर्शाती है। नई ऊंचाइयों को छूते हुए हम शेयरहोल्डर वैल्यू में वृद्धि और टिकाऊ ग्रोथ सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रीमियम एवं मिड-हाउसिंग प्रोजेक्टों पर फोकस, सोच-समझ के साथ भूमि अधिग्रहण और नई-नई ग्राहक-केंद्रित पहलें हमारा बाजार में आगे रहना सुनिश्चित करेंगे। उभर रहे अवसरों का फायदा उठाने और सेक्टर में सिग्नेचर ग्लोबल की लीडरशिप और भी मजबूत करने के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं।”



You may also like

Leave a Comment

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH