Thursday, July 10, 2025 |
Home » E-filing portal पर सात अक्टूबर तक 34.84 लाख लेखा परीक्षा रिपोर्ट दाखिल: Finance Ministry

E-filing portal पर सात अक्टूबर तक 34.84 लाख लेखा परीक्षा रिपोर्ट दाखिल: Finance Ministry

by Business Remedies
0 comments
Seven on e-filing portal 34.84 lakh audit reports filed till October: Finance Ministry

बिजनेस रेमेडीज/नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय ने कहा कि सात अक्टूबर तक ई-फाइलिंग पोर्टल पर आकलन वर्ष 2024-25 के लिए लगभग 34.09 लाख कर लेखा-परीक्षा रिपोर्ट सहित 34.84 लाख से अधिक लेखा परीक्षा रिपोर्ट दाखिल की गई हैं। आयकर विभाग ने लेखा परीक्षा रिपोर्ट दाखिल करने की तारीख 30 सितंबर से बढ़ाकर सात अक्टूबर कर दी गई थी। आकलन वर्ष 2024-25 के लिए टीएआर दाखिल करने में सालाना आधार पर लगभग 4.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। मंत्रालय ने कहा, “टीएआर और अन्य लेखा परीक्षा फॉर्म दाखिल करने के बारे में करदाताओं के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए आयकर पोर्टल पर ईमेल, एसएमएस, वेब गोष्ठी, सोशल मीडिया अभियान और संदेशों के जरिये व्यापक प्रचार कार्यक्रम आयोजित किए गए।” ई-फाइलिंग सहायता टीम ने सितंबर और अक्टूबर 2024 के दौरान करदाताओं के लगभग 1.23 लाख सवालों को संभाला और उन्हें सक्रिय रूप से मदद दी।



You may also like

Leave a Comment