Saturday, January 31, 2026 |
Home » मेटल, IT स्टॉक्स के दबाव से सेंसेक्स, निफ्टी नीचे आए

मेटल, IT स्टॉक्स के दबाव से सेंसेक्स, निफ्टी नीचे आए

by Business Remedies
0 comments

मुंबई, 30 जनवरी (IANS) 1 फरवरी को यूनियन बजट 2026 से पहले सावधानी के चलते प्रॉफ़िट बुकिंग और मेटल स्टॉक्स में कमज़ोरी के बीच शुक्रवार को भारतीय इक्विटी मार्केट में गिरावट देखी गई। क्लोजिंग बेल पर, सेंसेक्स 269 पॉइंट्स या 0.36 परसेंट गिरकर 82,269 पर बंद हुआ। निफ्टी 98 पॉइंट्स या 0.39 परसेंट गिरकर 25,320 पर बंद हुआ। बड़े मार्केट में उतार-चढ़ाव दिखा, बेंचमार्क इंडेक्स जैसे निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में सिर्फ़ 0.17 परसेंट की गिरावट आई, जबकि NSE स्मॉलकैप 100 में 0.32 परसेंट की बढ़ोतरी हुई।

सेक्टोरल फ्रंट पर, इंडेक्स में मिला-जुला कारोबार हुआ, क्योंकि मेटल्स को सबसे ज़्यादा नुकसान हुआ। निफ्टी मेटल 5.34 परसेंट गिरा, जबकि IT में 1.02 परसेंट की गिरावट आई। निफ्टी मीडिया 2.07 परसेंट बढ़ा, जबकि कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.09 परसेंट बढ़ा। निफ्टी FMCG 1.41 परसेंट ऊपर था। एनालिस्ट्स ने बताया कि ग्लोबल ग्रोथ की चिंताओं और ज़्यादा US बॉन्ड यील्ड की वजह से IT सेक्टर पीछे रहा। मार्केट पर नज़र रखने वालों ने कहा कि बैंक निफ्टी ने अपने गिरते ट्रेंडलाइन ब्रेकआउट ज़ोन को वापस पा लिया है और अब यह अपने शॉर्ट-टर्म 20-दिन और 50-दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर बना हुआ है, जो बेहतर प्राइस स्ट्रक्चर का संकेत है।

उन्होंने आगे कहा कि मोमेंटम इंडिकेटर्स भी सपोर्टिव हैं, जो ऊपर की ओर झुकाव का संकेत देते हैं, जिसमें 59,000 पर सपोर्ट और 60,400 ज़ोन के पास रेजिस्टेंस है। रुपया अपने सबसे निचले लेवल से उबरा और US डॉलर के मुकाबले 15 पैसे बढ़कर 91.92 पर ट्रेड कर रहा था, जिसे इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कम कीमतों से सपोर्ट मिला। बढ़ते जियोपॉलिटिकल रिस्क, टैरिफ प्रेशर और लगातार FII सेलिंग के बीच, ग्रोथ सपोर्ट और फिस्कल डिसिप्लिन पर संकेतों के लिए यूनियन बजट पर नज़र रखी जा रही है। मार्केट US फेड के नए चेयर के अपॉइंटमेंट पर भी नज़र रखे हुए हैं, क्योंकि फेडरल रिजर्व का ज़्यादा सख्त रुख लिक्विडिटी को कम कर सकता है और उभरते मार्केट पर असर डाल सकता है। 1 फरवरी को बजट डे पर मार्केट खुले रहेंगे, भले ही वह रविवार हो। क्योंकि यह सेटलमेंट हॉलिडे है, इसलिए 30 जनवरी को खरीदे गए कोई भी शेयर 1 फरवरी को बेचने के लिए एलिजिबल नहीं होंगे। इसी तरह, बजट डे के दौरान खरीदे गए स्टॉक अगले दिन बेचे नहीं जा सकते।



You may also like

Leave a Comment