Home » SBI ने पेशेवर क्षेत्रों से परे कर्मचारी उत्कृष्टता को मान्यता देने को ‘SBI-Star’ शुरू किया

SBI ने पेशेवर क्षेत्रों से परे कर्मचारी उत्कृष्टता को मान्यता देने को ‘SBI-Star’ शुरू किया

by Business Remedies
0 comments

Business Remedies/नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े ऋणदाता State Bank of India (SBI) ने वार्षिक कर्मचारी उत्कृष्टता पुरस्कार ‘SBI Star’ (कर्मचारी प्रतिभा स्वीकृति एवं मान्यता) की शुरुआत की है। यह पुरस्कार पेशेवर क्षेत्रों से इतर कर्मचारियों की उत्कृष्टता को मान्यता देने के लिए एक सुव्यवस्थित ढांचा है।

SBI ने बयान में कहा कि अपने कर्मचारियों की समग्र भागीदारी, कल्याण और संगठनात्मक गौरव को बढ़ावा देने की दीर्घकालिक प्रतिबद्धता के अनुरूप, ‘SBI Star’ पहल का उद्देश्य कर्मचारियों की कला, साहित्य, खेलकूद, संस्कृति, सामाजिक कार्य और पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी पहलों जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रतिभा को पहचानना और सम्मानित करना है। इस पहल को शुरू करने के अवसर पर SBI के चेयरमैन C S Shetty ने इस बात पर प्रकाश डाला कि कर्मचारियों की सराहना न केवल उनकी व्यावसायिक उत्कृष्टता के लिए की जानी चाहिए, बल्कि उनकी व्यक्तिगत उपलब्धियों, जुनून और समाज में योगदान के लिए भी की जानी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘इस पहल का उद्देश्य बैंक के बहु-प्रतिभाशाली कर्मचारियों को सम्मानित करना और बैंक के सामूहिक दृष्टिकोण को व्यापक बनाना है।’’



You may also like

Leave a Comment