नई दिल्ली। त्योहारी सीजन को और खास बनाते हुए Renault India ने अपने पॉपुलर मॉडल्स काइगर, ट्राइबर और क्विड के night and day limited edition को पेश किया है। इस लिमिटेड एडिशन में स्टाइलिश डिज़ाइन और मॉडर्न सुविधाओं का ध्यान रखा गया है, जो नए जमाने के ग्राहकों के लिए खूबसूरती और आधुनिकता का बेहतरीन मिश्रण पेश करता है।
Night and Day Limited Edition के तीनों मॉडल्स में खास पर्ल व्हाइट और मिस्ट्री ब्लैक रूफ का डुअल टोन बॉडी कलर दिया गया है, जो इन कारों को एक शानदार लुक देता है। यह लिमिटेड एडिशन अर्बन फ्रेंडली डिज़ाइन और बोल्ड स्टाइल का बेहतरीन मेल है, जो सड़क पर अलग पहचान बनाएगा।
Night and Day Limited Edition की मुख्य खासियतें:
• ट्राइबर के RXL वैरिएंट और क्विड पर आधारित, काइगर का RXL(O) वैरिएंट ग्राहकों को बेहतरीन कीमत पर शानदार फीचर्स देता है।
• लोअर वैरिएंट में पहली बार पर्ल व्हाइट डुअलटोन एक्सटीरियर बॉडी थीम पेश की गई है, जो इसे और भी स्टाइलिश बनाती है।
• बाहरी डिज़ाइन में पियानो ब्लैक व्हील कवर, ग्रिल इंसर्ट, मॉडल नेमप्लेट, और ORVMs (काइगर और ट्राइबर के लिए) के साथ काइगर पर पियानो ब्लैक टेलगेट गार्निश शामिल है।
• काइगर और ट्राइबर के इस लिमिटेड एडिशन में 9 इंच की टचस्क्रीन, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और रियर व्यू कैमरा जैसी आधुनिक सुविधाएं दी गई हैं।
• ट्राइबर में अतिरिक्त सुविधा के तौर पर रियर पावर विंडो भी शामिल है।
• इस लिमिटेड सीरीज के तहत सभी मॉडल्स के 1,600 यूनिट्स ही उपलब्ध होंगे।
इस लॉन्च के बारे में बात करते हुए, Renault India के कंट्री सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर, श्री वेंकटराम मामिलपल्ले ने कहा, “यह सिर्फ हमारे नए जमाने के ग्राहकों के लिए ही नहीं, बल्कि हमारे डीलर्स और कर्मचारियों के लिए भी एक रोमांचक घोषणा है। यह limited edition ग्राहकों को नाइट एंड डे एडिशन के साथ एक अलग और बोल्ड स्टाइल दिखाने का मौका देता है, जिसमें तीनों कारें नए पर्ल व्हाइट और मिस्ट्री ब्लैक रूफ में पेश की गई हैं। यह हमारे ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बनाए गए वाहनों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हमें भरोसा है कि यह नया लिमिटेड एडिशन हमें और भी ज्यादा ग्राहकों को रेनो परिवार से जोड़ने में मदद करेगा।”
Night and Day Limited Edition की कीमत आकर्षक है और यह आपको बेहतर वैल्यू उपलब्ध करवाता है:
• ट्राइबर: 7,00,000 रूपए (ट्राइबर RXL मैनुअल पर 20 हजार रूपए अतिरिक्त)
• काइगर: 6,74,990 रूपए (किगर RXL मैनुअल पर 15 हजार रूपए अतिरिक्त)
: 7,24,990 रूपए (किगर RXL EASY-R AMT पर 15 हजार रूपए रिक्त)
• क्विड: 4,99,500 रूपए (क्विड RXL(O) मैनुअल के समान कीमत)
Renault India की Kiger, Triber and Kwid की सीरीज अब ह्यूमन फर्स्ट प्रोग्राम के तहत खास और उन्नत सुरक्षा फीचर्स के साथ आती है। इस प्रोग्राम का उद्देश्य दुर्घटनाओं के खतरे को कम करना और यात्रियों व पैदल चलने वालों की सुरक्षा को बेहतर बनाना है। रेनो ने अपने सभी मॉडलों में नए और उन्नत सुरक्षा फीचर्स जोड़े हैं, जो सुरक्षा को और भी मजबूत बनाते हैं। ह्यूमन फर्स्ट नीति के तहत रेनो के मॉडल्स में ऐसे बेहतरीन सुरक्षा फीचर्स दिए गए हैं, जैसे: इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP): घुमावदार सड़कों पर बेहतर नियंत्रण के लिए, जिससे नए और अनुभवी ड्राइवरों दोनों को मदद मिलती है।हिल स्टार्ट असिस्ट (HSA): कार को ढलान पर ब्रेक लगाने के बाद पीछे जाने से रोकता है। ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS): फिसलन वाली सड़कों पर पहियों की पकड़ को बनाए रखता है और दुर्घटनाओं से बचाता है।टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS): टायर में हवा कम होने पर तुरंत अलर्ट जारी करता है। रियर सीटबेल्ट रिमाइंडर: सभी वेरिएंट्स में अब रियर सीटबेल्ट की याद दिलाने वाला फीचर जोड़ा गया है। इन मॉडलों में 15 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स हैं, जिनमें से 14 से ज्यादा फीचर्स सभी वेरिएंट्स में स्टैंडर्डके रूप में उपलब्ध हैं।
शानदार ड्राइविंग अनुभव प्रदान करने के लिए रेनो इंडिया की प्रतिबद्धता इस खास उपलब्धि में स्पष्ट होती है, जो automotive industry में एक लीडर के रूप में कंपनी की स्थिति को और मजबूत करती है।
Night and Day Limited Edition की बुकिंग और रिटेल बिक्री 17 सितंबर 2024 से रेनो की अधिकृत डीलरशिप पर शुरू होगी। सीमित संस्करण मॉडल के रूप में, इच्छुक ग्राहकों को इस खास वाहन के मालिक होने का मौका सुरक्षित करने के लिए जल्दी बुकिंग करने के लिए आग्रह किया जाता है