Sunday, January 4, 2026 |
Home » Renault India की बिक्री अक्टूबर में 21 प्रतिशत बढ़ी

Renault India की बिक्री अक्टूबर में 21 प्रतिशत बढ़ी

by Business Remedies
0 comments

Business Remedies/नई दिल्ली। वाहन विनिर्माता कंपनी Renault India की अक्टूबर में थोक बिक्री सालाना आधार पर 21 प्रतिशत बढ़कर 4,672 इकाई हो गई। फ्रांस की कार विनिर्माता कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर में 3,861 इकाइयों की थोक बिक्री की थी।

Renault India के उपाध्यक्ष (Sales एवं Marketing) Francisco Hidalgo ने बयान में कहा, “अक्टूबर में बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई। इसमें नई पेशकश Triber और Kiger को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया मुख्य वजह रही।”

उन्होंने कहा कि इन मॉडल को लेकर शहरी एवं ग्रामीण बाजारों में काफी रुचि दिखाई दी, जो त्योहारों के दौरान नए उपभोक्ता विश्वास एवं जीवंत मांग को दर्शाता है। Hidalgo ने कहा, “हमें विश्वास है कि यह उत्साहजनक गति आने वाले महीनों में भी जारी रहेगी।”



You may also like

Leave a Comment