बिजनेस रेमेडीज/जयपुर। उत्तरप्रदेश के बेतालपुर, देवरिया आधारित और जामनगर कॉर्पोरेट ऑफिस वाली प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग कंपनी RBM Infracon Limited विशेषतौर पर तेल और गैस इंडस्ट्री में कई प्रकार की इंजीनियरिंग सर्विस देने का काम करती है। कंपनी को हाल ही में रिलायंस इंडस्ट्रीज, नायरा और मुंद्रा पॉवर,एपिटोम इंडस्ट्रीज इत्यादि प्रमुख कंपनियों से बड़े ऑर्डर हासिल हुए हैं। 30 जून 2024 को समाप्त तिमाही में कंपनी ने शानदार वित्तीय प्रदर्शन किया है। इसके चलते कंपनी के शेयर पर शेयर बाजार का विशेष फोकस है। आज के लेख में हम कंपनी की कारोबारी गतिविधियां, वित्तीय प्रदर्शन, ऑर्डर पोर्टफोलियो, प्रवर्तक अनुभव, लिस्टिंग के मायने जैसे विषयों पर प्रकाश डालने का प्रयास कर रहे हैं।
यह करती है कंपनी
RBM Infracon Limited इंजीनियरिंग, निष्पादन, परीक्षण, कमीशनिंग संचालन और रखरखाव के व्यवसाय में विशेष रूप से तेल और गैस रिफाइनरियों, गैस क्रैंकर संयंत्रों, कोयला/गैस/ डब्ल्यूएचआर आधारित बिजली संयंत्र, पेट्रोकेमिकल, रसायन, सीमेंट, उर्वरक के लिए मैकेनिकल और रोट्री इक्विपमेंट के क्षेत्र में कारोबारी कर रही है। कंपनी क्लास-फस्र्ट प्रमाणित बॉयलर रिपेयरर / इरेक्टर और भारतीय बॉयलर विनियम- 1950 के तहत सिस्टम/फीड लाइन फैब्रिकेटर/ इरेक्टर सेवा प्रदाता है। कंपनी ने नायरा एनर्जी में एआरसी (वार्षिक दर अनुबंध) मैकेनिकल जॉब (स्टेटिक+रोट्री) विभिन्न संयंत्रों में जैसे कच्चा तेल (सीडीयू-वीडीयू), डीएचडीएस, एफसीसीयू, एनएचटी-सीसीआर, एचएमयू-फस्र्ट और सेकेण्ड, वीजीओ-डीएचडीटी-आईएसओएम, सीपीपी (बॉयलर, पाइपिंग एचटी जॉब आईबीआर के साथ कॉर्डिनेशन) , डीसीयू (कोकर) यूटिलिटी, ऑफ साइट, आरटीएफ (पिट क्षेत्र) प्रेषण, रेल और जेट्टी लगभग 650 मैनपॉवर के साथ और रिलायंस -जामनगर और यारा-बबराला में एआरसी रखरखाव की जॉब जैसे कार्य मुहैया करवाये हैं। कंपनी ने लगभग 14 टर्नअराउंड शटडाउन जैसे रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, नायरा एनर्जी लिमिटेड (पूर्व में एस्सार ऑयल के रूप में जाना जाता है) यारा फर्टिलाइजर्स इंडिया लिमिटेड और एचएमईएल-बठिंडा में मेगा / मिनी शटडाउंस संचालित किए हैं।
कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन
वित्त वर्ष 2020 में कंपनी ने 35.16 करोड़ रुपये का राजस्व एवं 12.03 लाख रुपये की कर पश्चात शुद्ध हानि, वित्त वर्ष 2021 में 38.88 करोड़ रुपये का राजस्व एवं 1.33 करोड़ रुपये की कर पश्चात शुद्ध हानि और वित्त वर्ष 2022 में 47.63 करोड़ रुपये का राजस्व एवं 2.03 करोड़ रुपये का कर पश्चात शुद्ध लाभ अर्जित किया है। वित्त वर्ष 2023 में कंपनी ने 83.28 करोड़ रुपए का राजस्व और 2.21 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ अर्जित किया है। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने 130 करोड़ रुपए का राजस्व एवं 11 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ अर्जित किया है। 30 जून 2024 को समाप्त 2025 की पहली तिमाही में कंपनी ने गत वित्त की समान तिमाही में अर्जित 19.61 करोड़ रुपए के मुकाबले 38.86 करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित किया है। जून तिमाही में कंपनी ने 4.79 करोड़ रुपए का ईबिटा हासिल किया है। उक्त तिमाही में कंपनी का ईबिटा मार्जिन 8.46 फीसदी दर्ज किया गया जो कि गत वर्ष के समान अवधि में 4.81 फीसदी था। जून तिमाही में कंपनी ने गत वित्त वर्ष की समान अवधि में अर्जित 0.94 करोड़ रुपए के कर पश्चात शुद्ध लाभ के मुकाबले 3.29 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ अर्जित किया है। कंपनी की स्थिति लगभग कर्ज मुक्त की है।
कंपनी की लिस्टिंग
कंपनी का IPO दिसम्बर,2022 में आया था। कंपनी द्वारा 10 रुपये फेसवेल्यू के 2325000 शेयर 36 रुपये प्रति शेयर के भाव से जारी कर 8.37 करोड़ रुपये जुटाए गए थे। कंपनी के आईपीओ का प्रबंधन प्रमुख लीड मैनेजर कंपनी बीलाइन केपिटल एडवाईजर्स प्राईवेट लिमिटेड द्वारा किया गया था। कंपनी के शेयरों में निवेशकों को अच्छा रिर्टन हासिल हुआ। वर्तमान में कंपनी का शेयर 11 सितम्बर तक 882 रुपए पर पहुंच गया है।
कंपनी के प्रवर्तकों का अनुभव
कंपनी प्रवर्तक 47 वर्षीय जय बजरंग मनी कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंधन निदेशक भी हैं। उन्हें इंडस्ट्रीयल मैकेनिकल संबंधित कार्य करने का 21 वर्षों से ज्यादा का अनुभव है। वर्तमान में वे कंपनी का फाईनेंस, सेल्स एवं मार्केटिंग संबंधित कार्य देख रहे हैं। वे कंपनी के लिए प्रमुख कारोबारी रणनीतिक निर्णय लेते हैं और कंपनी का नेतृत्व कर रहे हैं।
27 वर्षीय युवा उद्यमी आदित्य जय बजरंग मनी कंपनी के पूर्ण कालिक निदेशक हैं और उन्होंने चेन्नई स्थित एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी से मैकेनिकल विषय में बी.टेक की डिग्री हासिल की है। उन्होंने वर्ष 2017 से 2019 तक एस्सार ऑयल में इंटर्नशिप करके व्यापक अनुभव हासिल किया। इसके बाद वर्ष 2019 के अंत में उन्होंने कंपनी में प्लानिंग से शुरुआत की। वर्तमान में वे कंपनी में ऑपरेशन हैड के तौर कार्य कर रहे हैं और प्रोक्योरमेंट, कॉमर्शियल्स, टेंडर फाईनलाइजेशन जैसे कार्य संभाल रहे हैं।
कंपनी को मिले हालिया ऑर्डर
कंपनी को लार्सन एंड टुब्रो से कंस्ट्रक्शन कार्यों के लिए 14,750,538.08/ रुपए का ऑर्डर मिला है। कंपनी को यारा फर्टिलाइजर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड से 59,00,000 रुपए का ऑर्डर मिला है। कंपनी को कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड से इंफ्रास्ट्रक्चर वर्क के लिए 14,655,871.40 रुपए का ऑर्डर मिला है। कंपनी को पुशहाक लिमिटेड से रिपेयर एवं मेंटेनेंस कार्यों के लिए 93,22,000 रुपए का ऑर्डर मिला है। इस प्रकार कंपनी को इंडस्ट्री की दिग्गज कंपनियों से 4.5 करोड़ रुपए से अधिक के ऑर्डर हासिल हुए हैं। इन ऑर्डर के फलस्वरूप की कंपनी की टॉप लाइन और बॉटम लाईन में मजबूती आयेगी।
ONGC से मिला 15 सालों के लिए 3498 करोड़ रुपए का ऑर्डर: कंपनी को अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड (ओएनजीसी) से ननदेज में सर्विस कार्यों के लिए 3498 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है। उक्त राशि में से 3371 करोड़ रुपए क्रूड ऑयल और 127 करोड़ रुपए का ऑर्डर नेचुरल गैस के लिए है। उक्त ऑर्डर की अवधि 6 सितंबर 2024 से 180 महीने या 15 वर्ष की है। कंपनी प्रबंधन ने संभावना जताई है कि वह समय से पहले इस आर्डर की पूर्ति कर लेगी।
इसके साथ ही कंपनी को रेडी पोर्ट लिमिटेड से रेडी बंदरगाह, तालुका वेंगुर्ला, जिला सिंधुदुर्ग, महाराष्ट्र में मरम्मत और रखरखाव के लिए 69,08,310/- रु. का ऑर्डर प्राप्त हुआ है। इस आदेश की वैधता अवधि 01 सितंबर 2024 से 30 सितंबर 2024 तक है।
प्रबंधन के अनुसार
RBM Infracon Limited के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक जय बजरंग मणि ने 30 जून 2024 को समाप्त वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के परिणामों पर टिप्पणी करते हुए कहा, “हमें वित्त वर्ष 2025