Sunday, November 16, 2025 |
Home » RAMAs Resort में मशहूर पंजाबी सिंगर मान सिंह और गोरा सिंह का हुआ भव्य राजस्थानी तरीके से स्वागत

RAMAs Resort में मशहूर पंजाबी सिंगर मान सिंह और गोरा सिंह का हुआ भव्य राजस्थानी तरीके से स्वागत

by Business Remedies
0 comments

कोथून (निवाई)। टोंक रोड स्थित रामाज् रिसोर्ट एंड पैलेस में प्रसिद्ध पंजाबी सिंगर मान सिंह और गोरा सिंह का भव्य स्वागत दुप्पटा माला और तिलक लगा के किया गया। स्वागत के दौरान रामाज् ग्रुप के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर महावीर कुमार टेलर, रिसोर्ट जनरल मैनेजर पल्‍लव पाल तथा ऑपरेशन्स मैनेजर मोहन सिंह आदि उपस्थित रहे।

मान सिंह और गोरा सिंह ने अपने सुपरहिट गीत “काळीयां गड्डियां” से पूरे देश में प्रसिद्धि पाई है। दोनों कलाकारों ने रामाज् रिसोर्ट के मुस्कान रेस्ट्रोरेंट के बने स्वादिष्ट शुद्ध शाकाहारी भोजन और आतिथ्य सेवा के साथ शानदार ग्रीन वातावरण की सराहना की।

उन्होंने कहा कि रामाज् रिसोर्ट का माहौल बेहद सुकूनदायक और प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है, जो परिवारों और कलाकारों के लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है।
यहाँ पर जो राजस्थानी एंड हेरिटेज लुक के बने रिसोर्ट , पैलेस, रूम्स, गार्डन, बैंक्वेट हॉल जो डेस्टिनेशन वेडिंग, हल्दी, संगीत आदि के अच्छी जगहा हे!!



You may also like

Leave a Comment