Thursday, July 10, 2025 |
Home » आज खुलेगा ‘Rajputana Biodiesel Limited’ का IPO

आज खुलेगा ‘Rajputana Biodiesel Limited’ का IPO

निवेशक 28 नवम्बर 2024 तक कर सकेंगें कंपनी के IPO में आवेदन

by Business Remedies
0 comments
Rajputana Biodiesel Limited

बिजनेस रेमेडीज। जयपुर आधारित ‘Rajputana Biodiesel Limited’ बायोडीजल और उनके उप-उत्पादों ग्लिसरीन और फैटी एसिड का उत्पादन और आपूर्ति करने वाली प्रमुख कंपनी है। कंपनी द्वारा सहायक कंपनी, निर्वाणराज एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड, एच नंबर – 576, शील कुंज पीएच – ढ्ढढ्ढ, रूडक़ी रोड, जिला मेरठ, मेरठ, उत्तर प्रदेश, भारत, 250001 (“एनईपीएल”) मौजूदा विनिर्माण सुविधा (“प्रोजेक्ट”) के विस्तार के लिए पूंजीगत व्यय आवश्यकताओं के लिए को ऋण देने, कंपनी की कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं के वित्तपोषण और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों की पूर्ति हेतु एनएसई इमर्ज प्लेटफार्म पर आईपीओ लाया जा रहा है। कंपनी का आईपीओ आज खुलकर २८ नवम्बर को बंद होगा।

कंपनी की कारोबारी गतिविधियां: 2016 में स्थापित, राजपूताना बायोडीजल लिमिटेड बायोडीजल और उनके उप-उत्पादों, अर्थात् ग्लिसरीन और फैटी एसिड का उत्पादन और आपूर्ति करती है। कंपनी की उत्पादन सुविधा जी24 रीको औद्योगिक क्षेत्र, फुलेरा, राजस्थान 303338 में 4,000 वर्ग मीटर के क्षेत्र में स्थित है।
वित्तीय प्रदर्शन: वित्त वर्ष 2022 में कंपनी ने 17.46 करोड़ रुपए का राजस्व एवं 19.97 लाख रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ, वित्त वर्ष 2023 में कंपनी ने 23.54 करोड़ रुपए का राजस्व एवं 1.68 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ और वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने 53.67 करोड़ रुपए का राजस्व एवं 4.52 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ अर्जित किया है। वित्त वर्ष 2025 में 31 जुलाई 2024 को समाप्त अवधि में कंपनी ने 27.79 करोड़ रुपए का राजस्व और 2.59 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ अर्जित किया है।

वित्तीय परिणामों से स्पष्ट है कि कंपनी अच्छे मार्जिन पर कारोबार कर रही है। 2025 में 31 जुलाई 2024 को समाप्त अवधि में कंपनी का कर पश्चात शुद्ध लाभ मार्जिन 9.71 फीसदी दर्ज किया गया है। वार्षिक ईपीएस 11.07 रुपए के आधार पर कंपनी का आईपीओ 11.74 के पीई मल्टीपल पर आ रहा है। वित्त वर्ष 2025 में 31 जुलाई 2024 को समाप्त अवधि तक कंपनी की असेट्स 46.26 करोड़ रुपए, नेटवर्थ 15.73 करोड़ रुपए, रिजर्व एंड सरप्लस 10.50 करोड़ रुपए और कुल कर्ज 19.89 करोड़ रुपए दर्ज किया गया है। कंपनी का कर्ज इक्विटी रेश्यो 1.26 फीसदी है। इस आधार पर कहा जा सकता है कि कंपनी पर कर्ज़ भार अधिक नहीं है।

IPO के संबंध में जानकारी:Rajputana Biodiesel Limited’ का IPO NSE Emerge Platform पर आज खुलकर 28 नवंबर 2024 को बंद होगा। कंपनी द्वारा बुक बिल्ट इश्यू प्रणाली से 10 रुपए फेसवैल्यू के 1900,000 शेयर १२३ से 130 रुपए के भाव पर 24.70 करोड़ रुपए जुटाए जा रहे हैं। आईपीओ का मार्केट लॉट साइज 1000 शेयरों का है। आईपीओ का प्रबंधन प्रमुख लीड मैनेजर कंपनी जीवाईआर कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है।
नोट: यह लेख निवेश सलाह नहीं है।



You may also like

Leave a Comment