Sunday, November 16, 2025 |
Home » आज खुलेगा ‘Premium Plast Limited’ का आईपीओ निवेशक 23 अक्टूबर तक कर सकेंगें कंपनी के IPO में आवेदन

आज खुलेगा ‘Premium Plast Limited’ का आईपीओ निवेशक 23 अक्टूबर तक कर सकेंगें कंपनी के IPO में आवेदन

by Business Remedies
0 comments
premium plast ltd

बिजनेस रेमेडीज/जयपुर। महाराष्ट्र के वसई आधारित ‘Premium Plast Limited’ वाणिज्यिक वाहन निर्माताओं को प्रत्यक्ष रूप से एक्सटीरियर, इंटीरियर और हुड प्लास्टिक पार्ट्स की डिजाइन, निर्माण और आपूर्ति करने वाली प्रमुख कंपनी है। कंपनी द्वारा पीथमपुर, मध्य प्रदेश में मौजूदा विनिर्माण सुविधा के विस्तार और मशीनरी की खरीद, मौजूदा विनिर्माण सुविधा पर रूफटॉप ग्रिड सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना के लिए कंपनी के पूंजीगत व्यय आवश्यकताओं के वित्तपोषण, कंपनी द्वारा लिए गए सभी या कुछ बकाया उधारों का पूर्व भुगतान या पुनर्भुगतान और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों की पूर्ति हेतु एनएसई इमर्ज प्लेटफार्म पर आईपीओ लाया जा रहा है। कंपनी का आईपीओ आज खुलकर 23 अक्टूबर को बंद होगा।

यह करती है कंपनी : Premium Plast Limited की स्थापना 1995 में हुई थी और यह वाणिज्यिक वाहन निर्माताओं को सीधे एक्सटीरियर, इंटीरियर और हुड प्लास्टिक भागों का डिजाइन, निर्माण और आपूर्ति करती है। प्रीमियम प्लास्ट उद्योगों और अनुप्रयोगों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए विभिन्न इंजेक्शन और ब्लो मोल्डेड प्लास्टिक भागों का निर्माण करती है। कंपनी के उत्पाद पोर्टफोलियो में ऑटोमोटिव पार्ट्स, औद्योगिक प्लास्टिक पार्ट्स और विभिन्न उद्योगों में उपयोग किए जाने वाले पैकेजिंग कॉम्पोनेंट्स शामिल हैं। प्रीमियम प्लास्ट ऑटोमोटिव पार्ट्स के निर्माण में माहिर है और भारत में तीन अत्याधुनिक, रणनीतिक रूप से स्थित निमार्ण इकाईयों में 600 से अधिक कॉम्पोनेंट्स का उत्पादन करती है।

कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन: वित्त वर्ष 2022 में कंपनी ने कुल राजस्व 31.04 करोड़ रुपए एवं 77.7 लाख रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ, वित्त वर्ष 2023 में 44.04 करोड़ रुपए का राजस्व एवं 1.59 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ और वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने 46.77 करोड़ रुपए का राजस्व एवं 4.77 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ अर्जित किया है। वित्त वर्ष 2025 में 30 जून 2024 तक कंपनी ने 12.12 करोड़ रुपए का राजस्व एवं 1.41 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ अर्जित किया है। कंपनी के वित्तीय परिणामों से स्पष्ट है कि कंपनी का कर पश्चात शुद्ध लाभ वर्ष दर वर्ष बढ़ रहा है। वित्त वर्ष 2025 में 30 जून 2024 को समाप्त अवधि में कंपनी का कर पश्चात शुद्ध लाभ मार्जिन 11.64 फीसदी दर्ज किया गया है। वित्त वर्ष 2025 में 30 जून 2024 को समाप्त अवधि में कंपनी की असेट्स 40.06 करोड़ रुपए, नेटवर्थ 22.16 करोड़ रुपए, रिजर्व एंड सरप्लस 8.41 करोड़ रुपए और कुल कर्ज 5.06 करोड़ रुपए दर्ज किया गया है।

IPO के संबंध में जानकारी:‘Premium Plast Limited’ का IPO आज खुलकर 23 अक्टूबर 2024 को बंद होगा। कंपनी द्वारा बुक बिल्ट इश्यू प्रणाली से 10 रुपए फेसवैल्यू के 53,46,000 शेयर 46 रुपए से 49 रुपए प्रति शेयर के भाव पर जारी कर 26.20 करोड़ रुपए जुटाए जा रहे हैं। आईपीओ का मार्केट लॉट साइज 3000 शेयरों का है। आईपीओ का प्रबंधन प्रमुख लीड मैनेजर कंपनी खंडवाला सिक्योरिटीज लिमिटेड द्वारा की जा रहा है।
नोट: यह लेख निवेश सलाह नहीं है।



You may also like

Leave a Comment