Wednesday, October 29, 2025 |
Home » PM Modi to address Maritime Leaders Conclave — भारत बनेगा Global Maritime Power का नया anchor

PM Modi to address Maritime Leaders Conclave — भारत बनेगा Global Maritime Power का नया anchor

India Maritime Week 2025 में PM करेंगे major maritime reforms की घोषणा | “Uniting Oceans, One Maritime Vision” थीम के साथ — Port-led growth, green shipping और skill-driven economy की दिशा में बड़ा कदम

by Business Remedies
0 comments
PM Narendra Modi at India Maritime Week 2025 addressing Global Maritime CEO Forum

मुंबई,

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज India Maritime Week (IMW) 2025 के दौरान Maritime Leaders Conclave को संबोधित करेंगे और Global Maritime CEO Forum की अध्यक्षता करेंगे। इस दौरान वे समुद्री क्षेत्र में होने वाले बड़े सुधारों (reforms) की घोषणा करेंगे।

🌊 Global Maritime CEO Forum, IMW 2025 का फ्लैगशिप इवेंट है — जो दुनियाभर के maritime कंपनियों के CEOs, policy-makers, investors, और innovators को एक साथ लाकर वैश्विक समुद्री पारिस्थितिकी (global maritime ecosystem) के भविष्य पर चर्चा करेगा।

PM Modi ने अपने X पोस्ट में कहा —

“कल मुंबई में India Maritime Week 2025 के कार्यक्रमों में शामिल होने जा रहा हूं। मैं Maritime Leaders Conclave में बोलूंगा और Global Maritime CEO Forum की अध्यक्षता करूंगा। यह एक शानदार अवसर है maritime sector में भारत के reforms को प्रदर्शित करने का।”

🇮🇳 यह कार्यक्रम Maritime Amrit Kaal Vision 2047 से जुड़ा है, जो चार pillars पर आधारित है —
1️⃣ Port-led development
2️⃣ Shipping & shipbuilding
3️⃣ Seamless logistics
4️⃣ Maritime skill-building

🎯 इसका लक्ष्य है — भारत को दुनिया की प्रमुख समुद्री शक्ति (leading maritime power) के रूप में स्थापित करना।

📅 IMW 2025 का आयोजन 27 से 31 अक्टूबर तक चल रहा है, थीम है — “Uniting Oceans, One Maritime Vision.”
इसमें 85+ देशों, 1 लाख से अधिक delegates, 500 exhibitors, और 350 international speakers हिस्सा ले रहे हैं।

Union Minister सर्बानंद सोनोवाल ने कहा —

“भारत का maritime sector हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ है — हमारे 95% व्यापार का वॉल्यूम समुद्र मार्ग से होता है।”

उन्होंने बताया कि भारत Net Zero by 2070 लक्ष्य के तहत cargo emissions को 2030 तक 30% और 2047 तक 70% घटाने के मिशन पर काम कर रहा है।

🚢 Key Initiatives Mentioned:

  • Sagarmala Programme

  • Maritime India Vision 2030

  • Harit Sagar Guidelines

  • Maritime Amrit Kaal Vision 2047

💡 देश का पहला National Shore Power Standard लॉन्च किया जा रहा है, जिससे ships port पर dock होने पर clean electricity ले सकेंगी, और emissions कम होंगे।
JNPA (Jawaharlal Nehru Port Authority) पहले से battery-powered trucks और electric logistics systems अपना रहा है।

सोनोवाल ने कहा —

“Maritime transformation किसी एक क्षेत्र से नहीं हो सकता — इसके लिए सरकार, उद्योग, वित्तीय संस्थान और तकनीकी क्षेत्र का मिलकर काम करना जरूरी है।”

🌍 “हमारा vision है — ऐसा maritime future जहां trade सिर्फ prosperity नहीं, बल्कि sustainability भी लाए।”



You may also like

Leave a Comment