बिजऩेस रेमेडीज/उदयपुरबैंकॉक के होटल व्यवसायी देबद्युति दास गुुप्ता को 12 साल से भी ज़्यादा समय से कमर दर्द से जूझने के बाद आखिरकार Udaipur के Paras Health में मिनिमली इनवेसिव पोस्टीरियर लम्बर इंटरबॉडी फ्यूजन सर्जरी की सफ लता के बाद राहत मिली है। यह एडवांस्ड प्रक्रिया मूल रूप से नैनोटेक्नोलॉजी आधारित स्पाइन सर्जरी थी। इसे डॉ. अमितेंदु शेखर के नेतृत्व में एक्सपर्ट स्पाइन टीम द्वारा की गई थी। सर्जरी के कुछ ही दिनों में उनके जीवन की गुणवत्ता में काफ ी सुधार हुआ है।
देबद्युति की बीमारी ने सालों तक कंसल्टेशन और विभिन्न इलाजों के बावजूद भी उन्हें दस मिनट से ज्यादा समय तक बैठने या खड़े होने में सक्षम नहीं बना पाए थे। MRI करने पर पता चला कि एक खऱाब डिस्क उनकी तंत्रिका जड़ों को दबा रही थी, इसलिए उन्हें लगातार दर्द हो रहा था। पारस हेल्थ, उदयपुर की मिनिमली इनवेसिव स्पाइन सर्जरी में क्षमताओं के बारे में जानने के बाद उन्होंने भारत में इलाज कराने का विकल्प चुना। देबद्युति ने आभार व्यक्त करते हुए कहा – मैं सर्जरी के सफ ल होने से काफी प्रभावित और खुश हूँ। अब मैं बिना किसी दर्द के चल सकता हूँ, कपड़े पहन सकता हूँ और घूम सकता हूँ। डॉ. शेखर और उनकी टीम काफी प्रोफेसनल और सपोर्टिव थी। उनकी देखभाल ने मेरी सेहत में बहुत बड़ा बदलाव लाया, खासकर तब जब शहर में मेरी पत्नी के अलावा मेरा कोई रिश्तेदार नहीं था। 28 मार्च को भर्ती हुए देबद्युति की सर्जरी की गई और तीन दिन बाद ही उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई। चौथे दिन तक वह कमर की बेल्ट के सहारे स्वतंत्र रूप से चलने लगे और फॉलो-अप के लिए वह हॉस्पिटल में वापस भी आए। उनकी रिकवरी में फिजियोथेरेपी सेशन भी दिया गया, जिससे चलने-फिरने में मदद मिली।
डॉ. अमितेंदु शेखर, कंसल्टेंट- स्पाइन सर्जरी, Paras Health Udaipur ने कहा- मिनिमली इनवेसिव पीएलआईएफ हमें तंत्रिका जड़ों को डिकंप्रेस करने और मांसपेशियों और ऊतकों को बहुत कम व्यवधान के साथ रीढ़ को स्थिर करने की सहूलियत देता है। इससे मरीजों को तेजी से ठीक होने और ऑपरेशन के बाद की जटिलताओं में कमी के मामले में बहुत लाभ होता है। हमें उदयपुर में ऐसी एडवांस्ड स्पाइनल प्रक्रियाएँ प्रदान करने पर गर्व है। देबद्युति अब बैंकॉक लौट रहे हैं, उन्हें पूरा भरोसा है कि वे एक हफ्ते के अंदर अपनी सामान्य रूटीन फि र से शुरू कर देंगे। यह केस पारस हेल्थ की सुलभ, किफायती और वल्र्ड क्लॉस हेल्थकेयर प्रदान करने के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। गुडग़ांव और श्रीनगर सहित पूरे भारत में मजबूत उपस्थिति के साथ पारस ने कई विदेशी नागरिकों का सफ लतापूर्वक इलाज किया है, जिससे भारत के मेडिकल पर्यटन के लिए वैश्विक सेंटर बनने के सपने को पूरा करने में मदद मिल रही है।




