आज के Stock Market सत्र में भारतीय equity market सकारात्मक रुख के साथ open हुआ और शुरुआती कारोबार में Sensex 110 points की gain के साथ trade करता नजर आया। वहीं Nifty भी 26,000 के अहम स्तर के आसपास move करता दिखा, जिससे निवेशकों के बीच confidence बना रहा। बाजार की मजबूती में बड़े heavyweight stocks का अहम योगदान रहा। Tata Steel, Jio Financial, Max Healthcare, Kotak Mahindra Bank और Bajaj Finserv के शेयरों में अच्छी buying देखने को मिली, जिससे benchmark indices को सपोर्ट मिला। इन शेयरों में आई तेजी ने market sentiment को और मजबूत किया।
दूसरी ओर कुछ चुनिंदा शेयरों में कमजोरी दर्ज हुई। TCS, Tata Consumer, Hindalco, Apollo Hospitals और Bajaj Finance के शेयरों पर selling pressure बना रहा, जिसके कारण ये stocks losers list में शामिल रहे। Sectoral indices की बात करें तो सभी indices हरे निशान में trade करते नजर आए। Metal index लगभग 1 प्रतिशत की rise के साथ आगे बढ़ा, जो metal sector में मजबूत demand और सकारात्मक outlook को दर्शाता है। इसके अलावा banking और financial stocks में भी स्थिर performance देखने को मिली।
विस्तृत बाजार में भी सकारात्मक रुख बना रहा। BSE Midcap index और smallcap index दोनों करीब 0.4 प्रतिशत की increase के साथ trade करते नजर आए, जिससे यह संकेत मिला कि निवेशकों की दिलचस्पी केवल बड़े शेयरों तक सीमित नहीं रही। हालांकि, Privi Speciality के शेयरों में तेज गिरावट देखने को मिली। कंपनी के शेयरों में block deal की वजह से भारी selling हुई, जिसके चलते स्टॉक में 13 प्रतिशत की fall दर्ज हुई। इस गिरावट ने अल्पकालिक निवेशकों को सतर्क किया और स्टॉक पर दबाव बना रहा। कुल मिलाकर, आज के सत्र में भारतीय stock market में मजबूती देखने को मिल रही है, जहां अधिकांश indices सकारात्मक दायरे में trade कर रहे हैं, हालांकि कुछ चुनिंदा शेयरों में उतार-चढ़ाव जारी है।

