Friday, December 19, 2025 |
Home » Nifty 25,950 के ऊपर, Sensex में 520 points की तेजी

Nifty 25,950 के ऊपर, Sensex में 520 points की तेजी

by Business Remedies
0 comments
Sensex and Nifty trading higher with healthcare and pharma stocks gaining

आज Indian Stock Market में मजबूत तेजी देखने को मिली। Sensex में 520 points की बढ़त दर्ज हुई, जबकि Nifty 25,950 के स्तर के ऊपर कारोबार करता रहा। Market sentiment सकारात्मक रहा और ज्यादातर sectoral indices हरे निशान में रहे। आज के कारोबार में Max Healthcare, Reliance Industries, Jio Financial, Bajaj Finserv और Cipla जैसे बड़े stocks ने शानदार प्रदर्शन किया। Healthcare sector और Pharma sector में करीब 1% की मजबूती देखने को मिली, जिससे निवेशकों का भरोसा और मजबूत हुआ। वहीं दूसरी ओर Shriram Finance, Titan Company, Dr Reddy’s Labs, SBI Life Insurance और ICICI Bank जैसे stocks में कमजोरी देखी गई। इन शेयरों में बिकवाली के चलते सीमित गिरावट दर्ज हुई, लेकिन इसका समग्र बाजार पर ज्यादा असर नहीं पड़ा।

Midcap और Smallcap में भी मजबूती

BSE Midcap index और Smallcap index दोनों में करीब 0.3% की तेजी रही। यह संकेत देता है कि केवल बड़े नहीं, बल्कि मझोले और छोटे companies में भी खरीदारी का रुझान बना हुआ है। आज सभी sectoral indices हरे निशान में ट्रेड करते नजर आए। मजबूत global cues और स्थिर domestic factors के चलते बाजार का रुख सकारात्मक बना रहा, जिससे आने वाले सत्रों में भी मजबूती की उम्मीद की जा रही है।



You may also like

Leave a Comment