Monday, January 13, 2025 |
Home » Nayara Energy रोज एक पेट्रोल पंप जोडक़र अपने खुदरा नेटवर्क का करेगी विस्तार

Nayara Energy रोज एक पेट्रोल पंप जोडक़र अपने खुदरा नेटवर्क का करेगी विस्तार

by Business Remedies
0 comments
Nayara Energy to expand its retail network by adding one petrol pump every day

बिजनेस रेमेडीज/नई दिल्ली। देश की निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी ईंधन खुदरा कंपनी Nayara Energy विभिन्न राज्यों में अपने खुदरा नेटवर्क का विस्तार करने के लिए इस साल 400 पेट्रोल पंप जोडऩे की योजना बना रही है। कंपनी के देशभर में 6,500 से अधिक पेट्रोल पंप हैं। कंपनी अपने नेटवर्क में लगातार नए पेट्रोल पंप जोड़ रही है और गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और राजस्थान जैसे राज्यों में तेजी से विस्तार कर रही है। कंपनी ने बयान में कहा कि हम इस साल 400 नए खुदरा आउटलेट जोडऩे के लिए सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।

भारत में आक्रामक रूप से विस्तार की अपनी योजना के तहत Nayara Energy ने नए डीलर शामिल करने और स्थानीय उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए अपने डीलर कार्यक्रम को भी नया रूप दिया है। यह अब पेट्रोल पंप खोलने के लिए देशभर में नई डीलरशिप के लिए आवेदन आमंत्रित कर रही है। नायरा गुजरात के वडिनार में दो करोड़ टन सालाना की रिफाइनरी का परिचालन करती है। 6,500 से अधिक पेट्रोल पंप के साथ यह देशभर में विश्वसनीय और सुरक्षित परिवहन की आवश्यकता को पूरा करती है। कंपनी हाल ही में 4,50,000 टन सालाना के पॉलीप्रॉपिलीन संयंत्र के साथ पेट्रोरसायन क्षेत्र में उतरी है। देश का सबसे युवा पेट्रोलियम ब्रांड होने के नाते नायरा एनर्जी उपभोक्ताओं की संतुष्टि सुनिश्चित करने के लिए ईंधन खुदरा बिक्री श्रेणी में बदलाव ला रही है। बयान में कहा गया, ‘‘नायरा एनर्जी के खुदरा पेट्रोल पंप पर ग्राहकों को हमेशा ईंधन की सही गुणवत्ता और मात्रा का भरोसा मिलेगा।’’ कंपनी ने कहा कि नायरा एनर्जी के ईंधन स्टेशन ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किए गए विभिन्न प्रकार के उत्पाद और सेवाएं प्रदान करते हैं।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH