Thursday, December 25, 2025 |
Home » नवी UPI और ONDC ने मिलकर दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में मेट्रो टिकटिंग को किया पूरी तरह डिजिटल

नवी UPI और ONDC ने मिलकर दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में मेट्रो टिकटिंग को किया पूरी तरह डिजिटल

by Business Remedies
0 comments

बिजनेस रेमेडीज/नई दिल्ली। नवी UPI ने ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC नेटवर्क) के साथ रणनीतिक एकीकरण कर मेट्रो यात्रा को पहले से भी अधिक सरल और तेज़ बना दिया है। अब दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के यात्री सीधे नवी ऐप से मेट्रो के QR टिकट खरीद सकते हैं। जल्द ही चेन्नई, हैदराबाद और कोच्चि भी इस सूची में शामिल होंगे।

इस नई सुविधा के तहत उपयोगकर्ता एक ही ऐप पर रूट प्लानिंग, QR टिकट बुकिंग और UPI पेमेंट पूरी तरह पेपरलेस तरीके से कर सकेंगे। इससे लंबे कतारों में खड़े होने और अलग-अलग ऐप डाउनलोड करने की आवश्यकता समाप्त हो जाएगी।

नवी लिमिटेड के एमडी और सीईओ राजीव नरेश ने कहा, “देश की मेट्रो रोज़ाना एक करोड़ से अधिक यात्रियों को सेवा देती है, लेकिन अब भी बड़ी संख्या नकद व कतारों पर निर्भर है। नवी और ONDC का यह एकीकरण रोजमर्रा की यात्रा को सचमुच डिजिटल और तेज़ बनाएगा—एक ऐप, एक QR टिकट, एक सहज अनुभव।”

ONDC के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक नितिन नायर ने कहा, “नवी का एकीकरण दिखाता है कि ओपन नेटवर्क भारत के डिजिटल मोबिलिटी इकोसिस्टम को कैसे बदल सकता है। एक ही इंटीग्रेशन से नवी अब पाँच मेट्रो सिस्टम के लिए QR टिकट उपलब्ध करा रहा है। जैसे-जैसे और प्लेटफॉर्म इस प्रोटोकॉल को अपनाएंगे, उपभोक्ताओं को इसका लाभ कई गुना मिलेगा।”

फिलहाल यह सुविधा दिल्ली, मुंबई (लाइन 1, 2A, 7 और 3) और बेंगलुरु मेट्रो पर सक्रिय है। नवी UPI आने वाले महीनों में इसे अन्य शहरों और परिवहन माध्यमों तक विस्तार देगा, जिससे रोजमर्रा की यात्रा पूरी तरह डिजिटल इकोसिस्टम से जुड़ सके।

भारत का शहरी मेट्रो नेटवर्क हर दिन 1.15 करोड़ यात्रियों को सेवा देता है, जिनमें से 40% से अधिक अभी भी नकद या कागजी टिकटों का उपयोग करते हैं। नवी का उद्देश्य इस सबसे आम सार्वजनिक परिवहन लेनदेन को डिजिटल बनाकर डिजिटल उपयोग को बढ़ावा देना और यात्रियों को अधिक सुविधाजनक अनुभव प्रदान करना है।

नवी के बारे में:
नवी लिमिटेड एक डिजिटल-फर्स्ट वित्तीय सेवाओं वाली कंपनी है, जो ऋण, बीमा, म्यूचुअल फंड और UPI भुगतान जैसी सेवाएं सरल और सहज डिजिटल अनुभव के साथ प्रदान करती है। बेंगलुरु स्थित यह कंपनी अपनी तकनीक और उपभोक्ता समझ के आधार पर एक भरोसेमंद और पारदर्शी वित्तीय प्लेटफॉर्म का निर्माण कर रही है।



You may also like

Leave a Comment