Sunday, November 16, 2025 |
Home » सांसद मंजू शर्मा ने दीपावली पर शहर में रोशनी, बिजली की सुचारु आपूर्ति, सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए

सांसद मंजू शर्मा ने दीपावली पर शहर में रोशनी, बिजली की सुचारु आपूर्ति, सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए

by Business Remedies
0 comments

बिजनेस रेमेडीज़/जयपुर। दीपावाली पर्व पर जयपुर शहर साफ सुथरा और रोशनी से जगमग होगा। जयपुर सांसद मंजू शर्मा ने जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड बैठक में दीपावली पर शहर में रोशनी, बिजली की सुचारु आपूर्ति, सफाई, सडक़ों की मरम्मत, यातायात और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान सांसद मंजू शर्मा ने कहा कि देश-विदेश से लोग जयपुर शहर में दीवाली मनाने आते है। हमारी परम्परा अतिथि देवो भव की रही है। ऐसे में शहर को निहारने आने वाले अतिथियों के लिए जयपुर स्मार्ट और जगमग हों, इसके लिए सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर तैयारी शुरू कर दें। इस दौरान सांसद मंजू शर्मा ने बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों से शहर के विकास के रोड़मेप को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि दीवाली से पहले लाइट व्यवस्था, सडक़ों के पेचवर्क, अतिक्रमण, जाम की समस्या का समाधान किया जाएं। जिससे आमजन अपने शहर के वैभव और विरासत को निहार सकें।
इस दौरान सांसद मंजू शर्मा ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के दौरान किए गए कार्यों की विवेचना की। जिसमें उन्होंने पंडित दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल के चल रहे विकास कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश भी दिए। वहीं, विधायक गोपाल शर्मा, बाल मुकुंद आचार्य और महापौर डॉ सौम्या गुर्जर ने भी अपने सुझाव दिए। वहीं, सांसद मंजू शर्मा ने परकोटे में आमजन को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए यातायात पुलिस और अन्य विभागों से आधिकारियों को मजबूत रोडमैप बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर में बहुत पुराने बाजार है। शहर के आस पास के इलाकों से भी लोग खरीदारी के लिए पहुंचते है। ऐसे में परकोटे में रहने वाले लोगों को परेशानी नहीं हो, और बाहर से आने वाले लोग भी आसानी से खरीदारी कर सकें। इसके लिए स्मार्ट पार्किंग सिस्टम के लिए कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। साथ ही ई रिक्शा परिवहन के लिए मजबूत रोडमैप बनाने के निर्देश दिए।
इस दौरान स्मार्ट सिटी सीईओ डॉ निधि पटेल ने स्मार्ट सिटी परिसर में चल रहे इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की कार्य प्रणाली के बारे सभी जन प्रतिनिधि को फीडबैक दिया। वहीं विधायक बाल मुकुंद आचार्य ने कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया और कार्यप्रणाली को लेकर सराहना की।
बैठक में विधायक बाल मुकुंद आचार्य, सिविल लाइन विधायक गोपाल शर्मा, ग्रेटर निगम महापौर डॉ सौम्या गुर्जर, उपमहापौर पुनीत कर्णावत, हेरिटेज निगम उप महापौर असलम फारूकी, स्मार्ट सिटी सीईओ डॉ निधि पटेल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।



You may also like

Leave a Comment