बिजऩेस रेमेडीज/कोटा अगर आपके बच्चे में प्रतिभा है तो अब मौका है उसे उड़ान देने का। कोचिंग संस्था Motion Education ने अपने ‘अर्जुन प्रोग्राम’ के तहत देशभर के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए बड़ी घोषणा की है। इसके तहत कक्षा 6 से 10 तक के सभी और 11 और 12 (Science) के स्टूडेंट्स को 5 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप और 50 लाख रुपए के रिवार्ड्स दिए जाएंगे। खास बात ये है कि इसमें शामिल होने के लिए न कोई परीक्षा, न ही कोई फीस देनी पड़ेगी।
Motion Education के फाउंडर और सीईओ नितिन विजय ने बताया कि यह स्कॉलरशिप उन बच्चों को दी जाएगी, जो अकेडमिक्स, नेशनल-इंटरनेशनल ओलंपियाड या किसी भी प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। इस पहल का मकसद है कि हर टैलेंट को वह मंच दिया जाए, जिसकी उसे ज़रूरत है, चाहे वह देश के किसी भी कोने में हो। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी बेहद आसान रखी गई है। बच्चे, अभिभावक या स्कूल सीधे जाकर वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। Motion Education के द्रोणा-2 कैंपस में सोमवार को ‘अर्जुन प्रोग्राम’ के पोस्टर का विमोचन किया गया। इस मौके पर JEE डिवीजन के हेड और ज्वाइंट डायरेक्टर रामरतन द्विवेदी, नीट डिवीजन के हेड अमित वर्मा, डिप्टी डायरेक्टर निखिल श्रीवास्तव, वाइस प्रेसिडेंट दीपक जोशी, फिजिक्स के एचओडी चंद्रशेखर शर्मा और फाउंडेशन डिवीजन के अकेडमिक हेड मुकेश गौड़ भी मौजूद रहे। इस दौरान बताया गया कि ‘अर्जुन प्रोग्राम’ बीते चार वर्षों से चल रहा है और अब तक स्टूडेंट्स को इसका लाभ मिल चुका है। इस साल इसका दायरा और भी बड़ा किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा छात्र इससे जुड़ सकें।
