Monday, December 8, 2025 |
Home » Mody University 11 जून को करेगा सम्मान समारोह का आयोजन

Mody University 11 जून को करेगा सम्मान समारोह का आयोजन

by Business Remedies
0 comments

बिजऩेस रेमेडीज/लक्ष्मणगढ़ Mody University of science and technology, लक्ष्मणगढ़ में होनहार छ्त्राओं को सम्मानित करने के लिए एक विशेष समारोह का आयोजन किया जाएगा। विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किए जा रहे इस मेधा सम्मान समारोह का उद्देश्य उन मेधावी छात्राओं को सम्मानित करना है, जिन्होंने कक्षा 12वीं में सभी संकायों में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। यह आयोजन विश्वविद्यालय की ओर से इन होनहार छात्राओं की लगन, परिश्रम और समर्पण को सम्मानित करने का एक विनम्र प्रयास है। साथ ही, इस सफलता के पीछे उनके शिक्षकों और परिजनों के सहयोग को भी सराहना देने का एक अवसर है। यह समारोह 11 जून, बुधवार को शाम 4 बजे संगीत सम्राट तानसेन सभागार में रखा गया है। इस दौरान राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय के निदेशक आईएएस सीताराम  जाट मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचेंगे और मेधावी छात्रों को सम्मानित करने सहित उनकी हौशला अफजाई करेंगे।



You may also like

Leave a Comment