Tuesday, January 14, 2025 |
Home » MIT-WPU के छात्रों ने 62वें नेशनल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में 2 Gold और 1 ब्रॉन्ज Medal जीतकर अपनी चमक बिखेरी

MIT-WPU के छात्रों ने 62वें नेशनल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में 2 Gold और 1 ब्रॉन्ज Medal जीतकर अपनी चमक बिखेरी

by Business Remedies
0 comments

MIT-WPU के छात्रों ने 62वें नेशनल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में 2 गोल्ड और 1 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर अपनी चमक बिखेरी
बिजऩेस रेेमेडीज/पुणे
एमआईटी वल्र्ड पीस यूनिवर्सिटी (MIT-WPU) के छात्रों ने असाधारण प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए, कर्नाटक के बेंगलुरु में आयोजित 62वें नेशनल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप 2024, में यूनिवर्सिटी का नाम रोशन किया। नेशनल चैंपियन के रूप में उभरकर सामने आने वाले जिनेश नानल और श्रेयसी जोशी ने स्पीड स्लैलम एवं क्लासिक स्लैलम कैटेगरी में दो-दो गोल्ड मेडल जीते। वे भारत के इकलौते ऐसे स्केटर्स बन गए हैं, जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है।
यूनिवर्सिटी में एम.एससी. इंटीग्रेटेड बायोटेक्नोलॉजी की फस्र्ट ईयर की छात्रा, कुहू खांडेकर ने भी यूनिवर्सिटी को एक और सफलता दिलाई। उन्होंने अपनी बेमिसाल काबिलियत और सच्ची लगन का प्रदर्शन करते हुए स्पीड स्लैलम में ब्रॉन्ज मेडल जीता। अपनी जीत के बारे में बात करते हुए, बी.टेक (सीएसई) के थर्ड ईयर के छात्र, जिनेश नानल ने कहा कि बेंगलुरु में 2024 की नेशनल चैंपियनशिप में दो गोल्ड मेडल जीतना मेरे लिए गर्व की बात है। मेरी यूनिवर्सिटी, मेरे कोच, मेरे चाचा और मेरे माता-पिता ने हर कदम पर मेरा साथ दिया, जिसकी वजह से मुझे यह कामयाबी मिली है। अब उनकी निगाहें भविष्य पर टिकी हैं और वे आने वाले वल्र्ड गेम्स चेंग्दू 2025 में गोल्ड मेडल जीतने के इरादे पर अटल हैं।
बी.टेक कंप्यूटर साइंस की सेकंड ईयर की छात्रा, श्रेयसी जोशी भी वल्र्ड गेम्स चेंग्दू 2025 और एशियन चैंपियनशिप 2025 के बारे में इसी तरह की सोच रखती हैं। सभी का शुक्रिया अदा करते हुए उन्होंने कहा कि MIT-WPU ने हमेशा मेरा साथ दिया है, और इस बात का खास ध्यान रखा है कि इस तरह के कंपिटीशन के साथ-साथ मेरी पढ़ाई भी जारी रहे। मेरी फैकल्टी भी शानदार है, जिन्होंने मेरे शिड्यूल को समझा और अपना पूरा सहयोग दिया।
MIT-WPU स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट की ओर से रोहित बागवाडे ने एथलीटों की इस कामयाबी की भरपूर तारीफ़ करते हुए कहा कि एमआईटी वल्र्ड पीस यूनिवर्सिटी, पुणे में हम छात्रों को अकादमिक और एथलेटिक, दोनों ही क्षेत्रों में अव्वल दर्जा हासिल करने के लिए प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने के इरादे पर अटल हैं। हमारी वर्ल्ड क्लास स्पोर्ट्स फैसिलिटी और शिक्षा में सभी पहलुओं को शामिल करने का नज़रिया ही हमारे छात्रों को कामयाबी की ऊँचाइयों तक पहुँचने में सक्षम बनाता है। कामयाबी की इस दास्तान से एक संतुलित माहौल को बढ़ावा देने के लिए रूढ्ढञ्ज-ङ्खक्क का संकल्प और मजबूत होता है, जहाँ छात्र पढ़ाई-लिखाई, खेल-कूद और दूसरे क्षेत्रों में आगे बढ़ते हैं।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH