Friday, January 24, 2025 |
Home » मिनी कूपर एस और ऑल-इलेक्ट्रिक मिनी कंट्रीमैन लॉन्च

मिनी कूपर एस और ऑल-इलेक्ट्रिक मिनी कंट्रीमैन लॉन्च

by Business Remedies
0 comments
Mini Cooper S and all-electric Mini Countryman launched

गुरुग्राम : नई मिनी फैमिली को मिनी कूपर एस और नई ऑल-इलेक्ट्रिक मिनी कंट्रीमैन के लॉन्च के साथ भारत में एक नया ठिकाना मिल गया है। ये कारें कम्प्लीटली बिल्ट-अप यूनिट के रूप में मिलेंगी और इन्हें देश भर में सभी मिनी ऑथराइज्ड डीलर्स के साथ ही ऑनलाइन भी बुक किया जा सकता है। इसकी डिलीवरी सितंबर 2024 से आरंभ होगी।

मिनी कूपर एस की फिफ्थ जनरेशन और इलेक्ट्रिफाइड थर्ड जनरेशन मिनी कंट्रीमैन में मिनी बॉडी लैंग्वेज एवं ओरिजिन्स के बुनियादी सिद्धांतों के साथ प्रोग्रेसिव टेक्नोलॉजी का संयोजन किया गया है। साथ मिलकर, इनमें नई पर्सनैलिटी एवं ड्राइविंग की हॉलमार्क डायनैमिक्स के साथ एक इनोवेटिव पंच है।

Vikram Pawah, President and CEO BMW Group India ने कहा कि, “Mini को आज के दौर के लिए हमेशा नए सिरे से लिखा एवं खोजा गया है और इसमें इसके खुद के ओरिजन एवं परंपराओं के साथ कोई समझौता नहीं किया गया है। नई मिनी फैमिली अपनी विशुद्ध डिजाइन, शानदार यूजर अनुभव और रिस्पॉन्सिबल एटीट्यूड एवं करिश्माई सादगी के साथ, ड्राइविंग फन को एक नये युग में लेकर जाती है। मिनी के निरंतर विकास और इसकी नए-नए ट्रेंड्स स्थापित करने की क्षमता ने भारत में फैन्स का मजबूत आधार बनाया है।”

मॉडर्न एवं कलरफुल, नए विकसित किए गए स्टाइलिश ट्रिम्स – ‘क्लासिक‘ और ‘फेवर्ड‘ ऐसी डिजाइनें एवं इक्विपमेंट लेवल्स की पेशकश करते हैं जिसमें पर्यावरण हितैषी सामग्रियों का उपयोग किया गया है। ये कारों को एक विशिष्ट कैरेक्टर प्रदान करते हैं। नई मिनी कूपर एस की एक्स-शोरूम कीमत है 44,90,000 रूपए और न्यू ऑल-इलेक्ट्रिक मिनी कंट्रीमैन की कीमत है 54,90,000 रूपए।

Mini Cooper available in ten attractive colors – Melting Silver, Midnight Black, Nanook White, British Racing Green, Chilli Red Green, Indigo Sunset Blue, Blazing Blue, Icy Sunshine Blue, Ocean Wave Green, Sunny Side Yellow में उपलब्ध होगी। बॉडी कलर में रूफ उपलब्ध है। ‘क्लासिक‘ पैक के लिए, यह ग्लेज्ड व्हाइट या जेट ब्लैक में अतिरिक्त रूप से उपलब्ध है। यू-स्पोक स्पेक्टर ग्रे, पैरेलल स्पोक-2 टोन एलॉयज के विकल्प के साथ 17-इंच व्हील्स स्टैण्डर्ड तौर पर उपलब्ध है। फेवर्ड पैक में स्लाइड स्पोक 2-टोन और नाइट फ्लैश स्पोक-2 टोन एलॉयज के विकल्प के साथ 17-इंच यू-स्पोक वाइब्रैट सिल्वर और 18-इंच व्हील्स हैं। अपहोल्स्ट्री के विकल्पों में ब्लैक या मल्टीटोन में डबल क्लॉथ टेक्सटाइल स्टैण्डर्ड तौर पर है। वेस्किन ग्रे या ब्लैक। टेक्सटाइल ब्लू के साथ स्पोर्ट सीटें क्लासिक पैक में उपलब्ध हैं। फेवर्ड पैक में वेस्किन। बीज और नाइटशेड ब्लू के साथ जेसीडब्लू स्पोर्ट्स सीटें उपलब्ध हैं।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH