बिजऩेस रेमेडीज/भिवाड़ी Manipal Hospital गुरुग्राम ने भिवाड़ी के लोगों को बेहतर इलाज देने के लिए Star Hospital के साथ मिलकर भिवाड़ी में एक खास ओपीडी शुरू की है। ओपीडी में मशहूर कार्डियोवैस्कुलर सर्जन डॉ. जतिन यादव, एचओडी एवं कंसल्टैंट, कार्डियोथोरेसिक वैस्कुलर सर्जरी, मणिपाल हॉस्पिटल, गुरुग्राम हर महीने के दूसरे और चौथे शुक्रवार को दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक स्टार अस्पताल, केशव मार्ग, बस स्टैंड के सामने, वसुंधरा नगर, यू.आई.टी., भिवाड़ी में कार्डियोथोरेसिक वैस्कुलर रोग के मरीजों को परामर्श देंगे।
डॉ. जतिन यादव, एचओडी एवं कंसल्टैंट, कार्डियोथोरेसिक वैस्कुलर सर्जरी, Manipal Hospital , गुरुग्राम ने कहा, कोरोनरी आर्टरी डिजीज होने का कारण कोरोनरी आर्टरीज का संकरा हो जाना है, जिसकी वजह से खून का बहाव ठीक से नहीं हो पाता। शुरुआती चरण में कोई लक्षण प्रकट न होने के कारण लोग इसे नजरंदाज करते चले जाते हैं। सीने में अगर बार-बार दर्द या दबाव महसूस होता है, साँस फूलती है या थकान बनी रहती है, तो हालत को गंभीर होने से बचाने के लिए उसका समय पर उपाय करना चाहिए। आज कोरोनरी आर्टरी बायपास ग्राफ्टिंग (सीएबीजी) जैसी आधुनिक प्रक्रियाओं की मदद से स्थिति को बिगडऩे से रोका जा सकता है तथा इलाज के काफी सफल परिणाम प्राप्त किए जा सकते हैं।
कार्डियोथोरेसिक रोग सीने की कैविटी में स्थित हृदय, फेफड़ों और अन्य अंगों को प्रभावित करते हैं, जिससे हृदय के विकार उत्पन्न होते हैं, जिनमें कोरोनरी आर्टरी डिजीज, हार्ट फेल्योर और एरिद्मिया शामिल हैं। कोरोनारी आर्टरी डिजीज सबसे आम रूप से होने वाला हृदय रोग है। यह भारत में महामारी की तरह फैल रहा है। इंटरनेशनल जर्नल ऑफ एडवांसज इन मेडिसीन के अनुसार शहरी क्षेत्रों में सीएडी के 68.83 प्रतिशत मरीज हैं, जो ग्रामीण क्षेत्रों की तुलना में काफी ज्यादा हैं। कार्डियोवैस्कुलर बीमारियाँ बढऩे के मुख्य कारणों में खराब आहार, धूम्रपान, अत्यधिक तनाव और स्वास्थ्य की जाँच नियमित तौर से न कराना हैं। ज्यादातर मामलों में हालत बिगडऩे का कारण समय पर निदान और इलाज न मिलना होता है। भिवाड़ी में इस नियमित ओपीडी की मदद से Manipal Hospital , गुरुग्राम का उद्देश्य आसपास के लोगों को अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है, तथा साथ ही, नियमित मेडिकल जाँच की जागरुकता बढ़ाना भी है। Manipal Hospital का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस भारत में सबसे बड़े मल्टी-स्पेशियल्टी सेंटर्स में से एक है। यहाँ एक ही छत के नीचे विस्तृत हैल्थकेयर, डायग्नोस्टिक्स और इलाज की सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिनमें मिनिमली इन्वेजिव प्रक्रियाएं शामिल हैं।




