Tuesday, July 8, 2025 |
Home » बेहतर मानसून के बीच खरीफ फसल का क्षेत्रफल 10.3 प्रतिशत बढ़ा

बेहतर मानसून के बीच खरीफ फसल का क्षेत्रफल 10.3 प्रतिशत बढ़ा

by Business Remedies
0 comments

 

बिजऩेस रेमडीज/ नई दिल्ली/आईएएनएस

कृषि मंत्रालय द्वारा जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार इस साल बेहतर मानसून के कारण चालू सीजन के दौरान खरीफ फसल की बुआई का कुल क्षेत्रफल 10.3 प्रतिशत बढक़र 575 लाख हेक्टेयर को पार कर गया है।

पिछले वर्ष इस समय तक खरीफ की बुआई 521.25 हेक्टेयर में हुई थी, अनियमित बारिश के कारण कुछ क्षेत्र हाई एंड ड्राई (ऊंची और सूखे) हो गए थे। चालू खरीफ सीजन में लगभग 62.32 लाख हेक्टेयर में दलहन की खेती हुई है। जो पिछले वर्ष की समान अवधि के दौरान बोई गई 49.50 लाख हेक्टेयर से 26 प्रतिशत अधिक है। पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 115.08 लाख हेक्टेयर की तुलना में इस वर्ष लगभग 140.43 लाख हेक्टेयर में तिलहन की खेती की गई है। दलहन और तिलहन की खेती के क्षेत्र में हुई वृद्धि एक स्वागत योग्य कदम और इसके विकास के रूप में देखा जा सकता है, क्योंकि दोनों वस्तुओं का उत्पादन मांग से कम हो जाता है, जिससे इसकी कीमतें बढ़ती हैं। देश को उस अंतर को भरने के लिए महंगे आयात का भी सहारा लेना पड़ता है। जिससे बहुमूल्य विदेशी मुद्रा का खर्च होने के साथ ही रुपये के कमजोर होने का खतरा भी शामिल होता है।



You may also like

Leave a Comment

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH