Sunday, December 7, 2025 |
Home » IndiGo crisis: 400+ flights cancelled, FDTL rules impact

IndiGo crisis: 400+ flights cancelled, FDTL rules impact

by Business Remedies
0 comments

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी IndiGo के ऑपरेशन में लगातार 5वें दिन शनिवार को सुधार नहीं दिख रहा है। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक देश के 4 बड़े एयरपोर्ट समेत कई शहरों से आज भी IndiGo की 400 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल की जा चुकी हैं।

इसके पहले Delhi, Mumbai, Bengaluru और Chennai Airport पर रातभर पैसेंजर परेशान दिखे। पिछले चार दिन में रद्द उड़ानों की संख्या 2,000 से ज्यादा हो गई है। वहीं, रोजाना एवरेज 500 फ्लाइट लेट हो रही हैं। इधर, IndiGo संकट के बीच सरकार ने हवाई किराए पर लिमिट लगा दी है। सरकार ने एक निर्देश में कहा कि एयरलाइंस किराए की लिमिट का सख्ती से पालन करें। साथ ही कहा कि हालात नॉर्मल होने तक यह लिमिट बनी रहेगी।

Civil Aviation Minister Ram Mohan Naidu ने कहा कि नए FDTL norms 1 November से लागू हैं, लेकिन किसी अन्य एयरलाइन को दिक्कत नहीं आई, जिससे साफ है कि गलती IndiGo की है। एयरलाइन की लापरवाही की जांच होगी और एक्शन तय है, जिससे IndiGo में स्टाफ की कमी हुई। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एयरलाइंस, खासकर IndiGo को 10 February 2026 तक अस्थायी राहत दी है। Weekly rest के बदले कोई भी छुट्टी नहीं देने के फैसले को वापस ले लिया।

DGCA ने 1 November से पायलटों और बाकी क्रू मेंबर्स के काम से जुड़े नियमों में बदलाव किए थे। इसे Flight Duty Time Limitation (FDTL) नाम दिया गया है। इन्हें दो चरणों में लागू किया गया — पहला चरण 1 July को लागू हुआ, वहीं दूसरा 1 November से लागू हुआ। नए नियमों में यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए पायलटों और क्रू को पर्याप्त आराम देने पर जोर दिया गया है। इसी कारण IndiGo के पास पायलट-क्रू मेंबर्स की कमी हो गई है।



You may also like

Leave a Comment