बिजनेस रेमेडीज/लेह। Hon’ble LG of Ladakh, Brigadier (Dr) BD Mishra ने कारगिल विजय दिवस के रजत जयंती महोत्सव पर 25 महिला राइडरों की बाइक रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया, इस रैली में जीवन के सभी वर्गों की महिलाएं हिस्सा ले रही हैं। यह रैली कई आयोजनों का एक भाग है, जिनकी योजना कारगिल युद्ध के दौरान भारतीय सेना की वीरता एवं दृढ़ संकल्प को याद करने के लिए भारतीय सेना द्वारा बनाई गई है।
कार्यक्रम का आयोजन Leh स्थित Hall of Fame में General Officer Commanding, Fire and Fire Corps, Lieutenant General Hitesh Bhalla, SC, SM, VSM and Vimal Sumbli., Head Business- Premium, TVS Motor Company की मौजूदगी में किया गया। इस चुनौतीपूर्ण रैली में देश भर से आत्मविश्वास एवं दृढ़ इरादे से भरपूर 25 अनुभवी महिला राइडर हिस्सा ले रही हैं, जिनमें सशस्त्र बलों में सेवारत महिलाएं, सैन्य कर्मियों की पत्नियां एवं उत्साही नागरिक शामिल हैं, जो TVS Apache and TVS Ronin Motorcycles पर राइड करेंगी। इस पहल का उद्देश्य कारगिल विजय दिवस को सम्मान देना और साथ ही ‘सांस्कृतिक एकता एवं जातीय विविधता’ का जश्न मनाना भी है। 12 दिनों तक चलने वाली इस रैली में राइडरों को लद्दाख केन्द्र शासित प्रदेश में 2000 किलोमीटर से अधिक चुनौतीपूर्ण रास्तों से होकर गुजरना होगा। यह रैली राइडरों को सैनिकों के वीरतापूर्ण बलिदान को याद करने और लद्दाख स्थित सभी युद्ध स्मारकों पर श्रद्धांजली अर्पित करने का मौका देगी। लद्दाख के दुर्गम इलाकों से गुजरते हुए यह रैली दुनिया के सबसे उंचे मोटरेबल पास- खरदुंग ला और उमलिंग ला से होते हुए कारगिल वार मैमोरियल पर समाप्त होगी।
Vimal Sumbli, Head Business- Premium, TVS Motor Company ने कहा, ‘‘एक भारतीय होने के नाते हमें भारतीय सेना और देश के प्रति उनकी सेवाओं पर गर्व है। हमें खुशी है कि हम लगातार दूसरे साल इस अभियान के लिए उनके साथ जुडऩे का मौका मिला है। 5.5 मिलियन टीवीएस अपाचे और टीवीएस उपभोक्ताओं की कम्युनिटी के साथ हमें विश्वास है कि ये मोटरसाइकलें सुरक्षा एवं आराम को ध्यान में रखते हुए बनाए गए अनूठे डिजाइन, टेक्नोलॉजी एवं इंजीनियरिंग के साथ चुनौतीपूर्ण रास्तों पर बेहतरीन परफोर्मेन्स देंगी। टीवीएस मोटर की ओर से मैं भारतीय सेना को इस महत्वपूर्ण अभियान के लिए शुभकामनाएं देना चाहूंगा।’
रैली के मार्ग में आयोजित विभिन्न कार्यक्रम और इंटरैक्शन्स युवाओं, खासतौर पर लड़कियों और महिलाओं को जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित करेंगे। साथ ही यह रैली नागरिक उद्योग एवं भारतीय सेना के बीच तालमेल एवं आपसी सहयोग का प्रदर्शन भी करेगी।