Wednesday, October 29, 2025 |
Home » भारत का औद्योगिक उत्पादन सितम्बर में 4 प्रतिशत बढ़ा, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का प्रदर्शन मजबूत रहा

भारत का औद्योगिक उत्पादन सितम्बर में 4 प्रतिशत बढ़ा, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का प्रदर्शन मजबूत रहा

by Business Remedies
0 comments

Business Remedies/नई दिल्ली (आईएएनएस)। भारत का औद्योगिक उत्पादन इस साल सितंबर में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 4 प्रतिशत बढ़ा है। इसकी वजह Manufacturing Sector का मजबूत प्रदर्शन है। यह जानकारी सांख्यिकी मंत्रालय द्वारा मंगलवार को दी गई। औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) आधारित औद्योगिक उत्पादन वृद्धि दर अगस्त में भी 4 प्रतिशत थी। इससे पहले यह जुलाई में 3.5 प्रतिशत और जून में 1.5 प्रतिशत थी।

आंकड़ों के मुताबिक, सितंबर में Manufacturing Sector की वृद्धि दर 4.8 प्रतिशत रही है, जो कि अगस्त में 3.8 प्रतिशत थी। Manufacturing Sector को काफी अहम माना जाता है और यह देश में University और Engineering College से निकलने वाले Graduate युवाओं को गुणवत्तापूर्वक रोजगार उपलब्ध कराता है।

Manufacturing Sector में 23 में से 13 Industry Group ने सितंबर में सकारात्मक वृद्धि दर हासिल की है। वृद्धि में शीर्ष तीन योगदानकर्ताओं में Manufacture of Basic Metals, Manufacture of Electrical Equipment और Manufacture of Motor Vehicles, Trailers और Semi-Trailers शामिल हैं, जिनकी वृद्धि दर क्रमशः 12.3 प्रतिशत, 28.7 प्रतिशत और 14.6 प्रतिशत रही है।

Electricity उत्पादन की वृद्धि दर सितंबर में 3.1 प्रतिशत रही है। हालांकि, Mining Sector का प्रदर्शन कमजोर रहा और इस दौरान वृद्धि दर -0.4 प्रतिशत रही। बीते महीने Capital Goods का उत्पादन, जिसमें Factories में उपयोग की जाने वाली Machines को भी शामिल किया जाता है, 4.7 प्रतिशत बढ़ा है। इस Segment में वृद्धि दिखाती है कि अर्थव्यवस्था में निवेश तेजी से बढ़ रहा है और इसका Jobs और Income पर गुणक असर होता है।

Consumer Durables जैसे Refrigerator, AC और TV के उत्पादन में इस महीने 10.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, जो दिखाता है कि इन Products की Market Demand मजबूत बनी हुई है। इसके अलावा, सरकार की ओर से Infrastructure पर Focus किए जाने के कारण Infrastructure और Construction Sector की वृद्धि दर 10.2 प्रतिशत रही है।



You may also like

Leave a Comment