Sunday, November 16, 2025 |
Home » IIHMR University ने 41वां स्थापना दिवस मनाया

IIHMR University ने 41वां स्थापना दिवस मनाया

by Business Remedies
0 comments

बिजऩेस रेमेडीज/जयपुर IIHMR University ने अपने 41 वर्ष पूरे किए। वर्ष 1984 में स्थापित यह संस्थान स्वास्थ्य प्रबंधन और उससे जुड़ी योजनाओं के बेहतर संचालन के माध्यम से स्वास्थ्य मानकों को ऊंचा उठाने के लिए समर्पित रहा है।
समारोह की शुरुआत IIHMR University के प्रेसिडेंट डॉ. पी.आर. सोडानी के स्वागत भाषण से हुई। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह ने 1984 से अब तक की संस्थान की गौरवशाली यात्रा को याद किया, जिसमें आईआईएच-एमआर ने स्वास्थ्य प्रबंधन अनुसंधान के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान के रूप में अपनी पहचान बनाई।
डॉ. पी.आर सोडानी ने अपने संबोधन में छात्र विकास, पाठ्यक्रम, अनुसंधान और सहयोग के क्षेत्र में यूनिवर्सिटी की उपलब्धियों को साझा किया। उन्होंने कहा कि चार दशक की इस उत्कृष्ट यात्रा के बाद यूनिवर्सिटी अब वैश्विक स्वास्थ्य प्रणाली के भविष्य को आकार देने के लिए रूपांतरकारी अनुसंधान, आधुनिक शिक्षा और सामाजिक कल्याण के प्रति समर्पण के साथ आगे बढ़ रहा है। इस मौके पर डॉ. पी.आर सोडानी ने सेंटर फॉर एनवायर्नमेंटल हेल्थ’ की स्थापना की घोषणा की। यह केंद्र जलवायु परिवर्तन, जल एवं स्वच्छता, व्यावसायिक स्वास्थ्य, गर्मी से जुड़ी बीमारियां और इनके सार्वजनिक स्वास्थ्य पर प्रभाव जैसे अहम मुद्दों पर कार्य करेगा। IIHMR University ने अपने पूर्व छात्रों के उत्कृष्ट योगदान को सम्मानित करने के लिए ‘डिस्टिंग्विश्ड एलुमनाई अवार्ड्स’ की शुरुआत की है। इस वर्ष यह पुरस्कार ऋचा सिंह देबगुप्ता (बैच 1998-2000), जो वर्तमान में एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट,Fotis HealthCare Limited  हैं, और डॉ. प्रीत मतानी (बैच 2001-2003), जो वर्तमान में पार्टनर—हेल्थकेयर एडवाइजरी,  (प्राइस वाटर हाउस कूपर्स) हैं, को प्रदान किए गए।



You may also like

Leave a Comment