Saturday, December 13, 2025 |
Home » हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड को एनएचएआई से 67.16 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट मिला

हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड को एनएचएआई से 67.16 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट मिला

by Business Remedies
0 comments

मुंबईहज़ूर मल्टी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड, जो इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) कॉन्ट्रैक्टिंग सेवाओं में अग्रणी है, ने घोषणा की है कि कंपनी को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) से लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस (LOA) प्राप्त हुआ है। यह प्रोजेक्ट कर्नाटक राज्य में नेशनल हाइवे 648 (पुराना NH-207) के डोबासपेट से डोडाबल्लापुर बाईपास सेक्शन के किमी 0.00 से किमी 42.00 तक चार-लेन के उपयोग के लिए हुलिकुंटे फी प्लाजा पर च.12.300 पर यूजर फी संग्रह एजेंसी के रूप में कार्य करने के लिए प्रदान किया गया है। इस प्रोजेक्ट का मूल्य 67.16 करोड़ रुपये है।

इससे पहले, कंपनी ने घोषणा की थी कि उसके बोर्ड ने ‘स्क्वायर पोर्ट शिपयार्ड प्राइवेट लिमिटेड’ के साथ विलय के लिए “सैद्धांतिक मंजूरी” दी है, जिसका उद्देश्य दोनों व्यवसायों की ताकत और सिनर्जी को मिलाकर सभी हितधारकों के बेहतर हित में काम करना है।



You may also like

Leave a Comment