Visakhapatnam : Finance Minister Nirmala Sitharaman ने बुधवार को कहा कि GST 2.0 reforms के तहत वस्तुओं और सेवाओं पर कर दरों में कटौती से उपभोक्ताओं को ₹2 लाख करोड़ की बचत होगी। इससे आम लोगों के हाथों में discretionary spending के लिए अधिक पैसे बचेंगे।
फाइनेंस मिनिस्टर ने Next Generation GST Reforms पर एक आउटरीच प्रोग्राम में कहा कि GST Council के फैसले का मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं पर tax burden कम करना और economy में liquidity बढ़ाना है।
उन्होंने बताया कि 99% goods अब 5% GST slab में आए हैं, जो middle class और low-income families के लिए फायदेमंद होगा। पुराने 12% और 28% स्लैब हटाकर अब सिर्फ 5% और 18% की दो-स्लैब प्रणाली लागू की गई है, जिससे कर कम हुए हैं और संरचना अधिक transparent हुई है।
सुधार कृषि उत्पादों पर कर कम करेंगे और agricultural modernization को बढ़ावा देंगे, जिससे farmers की आय बढ़ेगी। MSMEs और रोजगार सृजन वाले सेक्टर्स को भी lower costs और नए अवसर मिलेंगे।
GST revenue 2018 में ₹7.19 lakh crore से बढ़कर 2025 में ₹22.08 lakh crore हो गया है, और करदाता संख्या 65 लाख से बढ़कर 1.51 करोड़ हो गई है।
ये historic reforms 22 September से प्रभावी होंगे और देश की economy को मजबूत बनाने, आम आदमी की क्रय शक्ति बढ़ाने और PM Modi के Developed Bharat और Atmanirbhar Bharat vision को सशक्त करने में मदद करेंगे।

