बिजनेस रेमेडीज/गांधीनगर। भारत को 2030 तक 500 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा के लक्ष्य को हासिल करने के लिए 30 लाख करोड़ रुपये के निवेश की जरूरत है। केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रल्हाद जोशी ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नवीकरणीय ऊर्जा के लिए एक वैश्विक शिखर सम्मेलन – ‘चौथा रि-इनवेस्ट 2024’ का उद्घाटन करेंगे।
जोशी ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वैश्विक नवीकरणीय ऊर्जा निवेशक सम्मेलन और प्रदर्शनी (रि-इनवेस्ट) का चौथा संस्करण 16 से 18 सितंबर तक गांधीनगर के महात्मा मंदिर सम्मेलन और प्रदर्शनी केंद्र में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत को 2030 तक 500 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा के महत्वाकांक्षी लक्ष्य को हासिल करने के लिए 30 लाख करोड़ रुपये के निवेश की जरूरत है। इससे पहले यह सम्मेलन तीन बार आयोजित किया गया है, जिनमें एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये और दो नयी दिल्ली में आयोजित किए गए थे। इस बार सम्मेलन का आयोजन गुजरात में किया जा रहा है।
उन्होंने वाइब्रेंट गुजरात का उदाहरण देते हुए कहा, “हमने सोचा कि 2030 तक 500 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा लक्ष्य को हासिल करने के लिए सम्मेलन आयोजित करने के लिए गुजरात सही जगह है।” उन्होंने बताया कि भारत में इस समय 203 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता है।