जयपुर। गुजरात में एक लोकप्रिय मोबाइल और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स रिटेलर Fonebox Retail Limited ने 30 सितंबर 2024 को समाप्त वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही के वित्तीय परिणाम प्रस्तुत किए हैं।
30 सितंबर 2024 को समाप्त छमाही में कंपनी का राजस्व गत वित्त वर्ष की समान अवधि में अर्जित 140.22 करोड़ रुपए के मुकाबले 164.66 करोड़ रुपए दर्ज किया गया है। उक्त अवधि में कंपनी ने गत वित्त वर्ष की समान अवधि में अर्जित 1.55 करोड़ रुपए के मुकाबले 1.71 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ अर्जित किया है।
यह करती है कंपनी: कंपनी पूरे गुजरात में तीन ब्रांड नामों: फोनबॉक्स, फोनबुक और माई मोबाइल के तहत अपने मल्टी-ब्रांड आउटलेट संचालित करती है। इन स्टोर्स को कंपनी स्वामित्व और कंपनी संचालित (सीओसीओ मॉडल), और फ्रेंचाइज़ स्वामित्व और कंपनी संचालित (एफओसीओ मॉडल) में विभाजित किया गया है। फोनबॉक्स रिटेल को गतिशील और अनुभवी उद्यमियों के एक समूह मनीषभाई गिरीशभाई पटेल, जिगर लल्लूभाई देसाई, पार्थ लल्लूभाई देसाई, जिग्नेशकुमार दशरथलाल पारेख और अमितकुमार गोपालभाई पटेल द्वारा बढ़ावा गया है। रिटेलर ने फरवरी 2021 में ‘फोनबॉक्स’ ब्रांड के तहत अपना परिचालन शुरू किया और उस वर्ष के अंत में दो रिटेल स्टोर ब्रांड ‘फोनबुक’ और ‘माई मोबाइल’ का अधिग्रहण किया था। अब कंपनी के कुल स्टोरों की संख्या 200 से अधिक हो गई है।
