Saturday, March 22, 2025 |
Home » सीयूजी कुलपति Prof. Ramashankar Dubey के कार्यकाल का विस्तार

सीयूजी कुलपति Prof. Ramashankar Dubey के कार्यकाल का विस्तार

by Business Remedies
0 comments

बिजऩेस रेमेडीज/गांधीनगर
गुजरात केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति Prof. Ramashankar Dubey को भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की ओर से एक वर्ष का कार्यकाल विस्तार दिया गया है। सोमवार को मंत्रालय ने आदेश जारी करते हुए उनके कार्यकाल को एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है। भारत के माननीय राष्ट्रपति एवं विश्वविद्यालय के कुलाध्यक्ष द्वारा केन्द्रीय विश्वविद्यालय अधिनियम, 2009 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए कुलपति कार्यकाल को बढ़ाया गया है।
जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि कुलपति प्रो. रमाशंकर दूबे का पांच वर्षीय कार्यकाल आगामी 21 नवम्बर,2024 को समाप्त हो रहा है, ऐसे में उक्त आदेश कार्यकाल की समाप्ति से एक वर्ष की अधिकतम अवधि के अधीन एवं नए कुलपति की नियुक्ति तक मान्य होगा। कुलपति प्रो. रमाशंकर दूबे ने बताया कि वर्तमान में विश्वविद्यालय के स्थायी परिसर का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। उन्होंने बताया कि विस्तारित कार्यकाल में विश्वविद्यालय को गांधीनगर से वडोदरा स्थित कुंढेला परिसर में स्थानांतरित कर विधिवत एवं संपूर्ण संचालन सुनिश्चित किया जाएगा। वहीं कार्यकाल विस्तार से विश्वविद्यालय के सभी शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई। सभी ने कुलपति प्रो. दूबे को कार्यकाल विस्तार की शुभकामनायें दी।



You may also like

Leave a Comment

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH