Friday, January 24, 2025 |
Home » ‘वर्ष 2030 तक 2,000 अरब डॉलर के निर्यात लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सामूहिक प्रयासों की जरूरत’

‘वर्ष 2030 तक 2,000 अरब डॉलर के निर्यात लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सामूहिक प्रयासों की जरूरत’

by Business Remedies
0 comments
‘Collective efforts needed to achieve export targets of $2,000 billion by 2030’

बिजनेस रेमेडीज/नई दिल्ली। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि 2030 तक 2,000 अरब डॉलर के ‘बड़े’ निर्यात लक्ष्य को हासिल करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है। वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये भारतीय विदेश व्यापार संस्थान (आईआईएफटी) के वार्षिक दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने यह लक्ष्य हासिल करने का भरोसा जताया। गोयल ने कहा, “आइए, हम 2030 तक 2,000 अरब डॉलर के निर्यात लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए साझेदारी करें, बशर्ते कि हम चालू वित्त वर्ष में 800 अरब डॉलर को पार कर जाएं। हमें 2,000 अरब डॉलर का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए सामूहिक रूप से बहुत प्रयास करने होंगे। यह संयोग से नहीं होगा, यह पसंद से होगा और मुझे विश्वास है कि हम इस बड़े लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।” वित्त वर्ष 2023-24 में भारत का माल और सेवा निर्यात 778 अरब डॉलर रहा है। उन्होंने संस्थान के विद्यार्थियों और शिक्षकों से आग्रह किया कि वे अन्य देशों में भारतीय उत्पादों के समक्ष आने वाली गैर-शुल्क बाधाओं का अध्ययन करने में योगदान दें, ताकि अधिकारी उनपर ध्यान दे सकें। मंत्रालय ने यह भी घोषणा की कि जल्द ही आईआईएफटी का दुबई में अपना नया परिसर होगा। इस मौके पर वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने कहा कि आईआईएफटी वार्ता के लिए एक केंद्र भी स्थापित करेगा, क्योंकि मुक्त व्यापार करार (एफटीए) जैसे क्षेत्रों में यह एक महत्वपूर्ण कौशल है। इससे छात्रों को एफटीए वार्ता में आवश्यक विशेषज्ञता के बारे में जानने में मदद मिलेगी।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH