बिजऩेस रेेमेडीज/
नई दिल्ली/जयपुर
केन्द्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) के सदस्य शशांक प्रिया का स्वागत भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के प्रतिनिधिमण्डल की अगुवाई कर रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल गुप्ता ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया।
साथ में प्रतिनिधिमण्डल में बीयूवीएम के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामावतार अग्रवाल एवं मनोज मुरारका ने भी स्वागत किया। तथा राजीव अरोड़ा, अध्यक्ष, फैडरेशन ऑफ राजस्थान एक्सपोर्टर्स (फोरे) ने भी सदस्य का स्वागत किया। सीजीएसटी जयपुर जोन के चीफ कमिश्नर महेन्द्र रंगा एवं जयपुर के प्रिन्सीपल कमिश्नर, सीजीएसटी चेतन कुमार जैन भी उपस्थित रहे।
इस मौके पर सीजीएसटी के संबंध में विस्तृत चर्चा की गयी। गुप्ता ने सदस्य को जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान कृषि जिन्सों का निर्यात कर जिनमें विशेषकर जीरा, धनिया, कस्तूरी मेथी, अजवायन, सुआ आदि ऐसे उत्पाद है जिनका निर्यात बराबर किया जा रहा है। सदस्य के द्वारा जानना चाहा कि मकराना का मार्बल क्या अभी भी अपना बाजार बनाये हुए हैं।
गुप्ता ने बताया कि मार्बल की खाने गहरी हो गयी है। खनन पर खर्च ज्यादा आता है। इस कारण से इटली आदि का मार्बल आयात होकर अपनी जगह बना रहा है। ज्वैलरी के निर्यात की चर्चा हुई। जयपुर के ज्वैलर्स का इसमें बहुत बड़ा योगदान है। सोने के दाम कम होने के कारण तैयार स्वर्ण आभूषण की मांग बढ़ी है।
सीबीआईसी के सदस्य शशांक प्रिया का भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल ने स्वागत किया
70