Business Remedies/नई दिल्ली (आईएएनएस)। भारत में पूंजीगत खर्च यानी Capex में फिर से बढ़ोतरी के संकेत दिखने लगे हैं। बाजार के जानकारों का मानना है कि अगले दो से तीन वर्षों में निवेश से जुड़े कई सेक्टरों में अच्छी बढ़त देखने को मिल सकती है। Antique Stock Broking की India Equity Strategy 2026 Report के अनुसार, देश की आर्थिक स्थिति में सुधार, सरकारी नीतियों का समर्थन और कंपनियों व आम लोगों द्वारा बढ़ता निवेश Capex की वापसी की मजबूत नींव बना रहा है।
Report में कहा गया है कि अब निवेश केवल सरकार तक सीमित नहीं है, बल्कि private companies भी फिर से धीरे-धीरे निवेश करना शुरू कर रही हैं, जो कि economy के लिए एक अच्छा संकेत है। इस निवेश बढ़ोतरी से Defence sector को सबसे ज्यादा फायदा मिलने की उम्मीद है। defence budget में बढ़ोतरी, बड़ी संख्या में नए orders और Atmanirbhar Bharat programme के तहत देश में ही defence equipment बनाने (स्वदेशीकरण) पर जोर से defence companies की कमाई आने वाले कई वर्षों तक मजबूत रह सकती है।
इसके अलावा, Defence sector में exports के मौके भी बढ़ रहे हैं, जिससे इसकी growth और तेज हो सकती है। Capital Goods companies की कमाई में भी तेज सुधार की उम्मीद है। Report के मुताबिक, इन companies को नए orders मिल रहे हैं और उनकी factories पहले से ही अच्छी capacity पर चल रही हैं। ऐसे में थोड़ी सी sales बढ़ने पर भी profits तेजी से बढ़ सकता है। वहीं, इस sector के कुछ हिस्सों में इन companies के shares की prices पहले गिरी थीं, जिससे अब investment के अच्छे मौके बन रहे हैं।
Industrial और Electronics Manufacturing से जुड़ी companies को भी फायदा मिलेगा। India में investment बढ़ने के साथ-साथ दुनिया की बड़ी companies अब China पर dependency कम करना चाहती हैं और India को एक अच्छे manufacturing hub के रूप में देख रही हैं। इस बदलाव से machines, electronics और automation से जुड़ी services की demand बढ़ने की उम्मीद है।
Report में यह भी कहा गया है कि government का infrastructure पर spending लगातार जारी है, लेकिन private investment की वापसी एक बड़ा positive change है। इससे roads, railways, power और urban development से जुड़ी companies को खास फायदा मिलेगा। Low interest rates, home buying आसान होना और लोगों का बढ़ता investment Housing sector को भी support दे रहा है। इससे real estate companies और cement व construction material बनाने वाली companies को फायदा हो सकता है। आमतौर पर ये sectors Capex cycle के बाद के चरण में तेजी पकड़ते हैं, लेकिन जब काम तेजी से शुरू होता है, तो इनमें growth भी तेजी से होती है।

