Monday, December 8, 2025 |
Home » Bank of Baroda ने किया Guwahati में नए अंचल कार्यालय का उद्घाटन

Bank of Baroda ने किया Guwahati में नए अंचल कार्यालय का उद्घाटन

by Business Remedies
0 comments
bank of baroda

Guwahati, 05 दिसंबर 2025: भारत के अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में से एक, Bank of Baroda ने उत्तर-पूर्व के सभी राज्यों में अपनी उपस्थिति को बढ़ाने और प्रशासनिक दक्षता में वृद्धि के उद्देश्य से, Guwahati में अपने नवगठित उत्तर-पूर्वी राज्य अंचल कार्यालय परिसर का उद्घाटन किया। यह कदम Digital पहलों के साथ-साथ बुनियादी भौतिक Infrastructure का विस्तार करने की बैंक की दूरगामी सोच को दर्शाता है।

नए अंचल कार्यालय का उद्घाटन Dr. Debadatta Chand, प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी, Bank of Baroda के कर-कमलों द्वारा Ms. Beena Wahid, कार्यपालक निदेशक, Bank of Baroda तथा Mr. Shiv Pad Nayak, अंचल प्रमुख, उत्तर-पूर्वी राज्य अंचल, Bank of Baroda सहित बैंक के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर Dr. Debadatta Chand, प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी, Bank of Baroda ने कहा, “उत्तर-पूर्वी राज्य भारत राष्ट्र के लिए रणनीतिक और सांस्कृतिक महत्व की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं। Bank of Baroda समावेशी और सार्थक विकास के उद्देश्य से इस क्षेत्र में अपनी उपस्थिति का विस्तार करते हुए यहां की जनता के साथ अपने जुड़ाव को और सुदृढ़ करने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि क्षेत्र के हर समुदाय को विकास के दायरे में लाया जा सके।

Ms. Beena Wahid, कार्यपालक निदेशक, Bank of Baroda ने कहा, “उत्तर-पूर्वी राज्य में परिचालन दक्षता और बेहतर Governance के लिए इस नए अंचल के उद्घाटन के साथ Bank of Baroda इस जीवंत क्षेत्र की विशिष्ट आवश्यकताओं के अनुरूप अधिक सुलभ और कुशल Banking Services प्रदान करना सुनिश्चित कर रहा है।

कार्यक्रम के दौरान, बैंक की सामाजिक प्रतिबद्धता के तहत दिव्यांग समावेशी समाज के निर्माण को प्रोत्साहन के उद्देश्य से Guwahati स्थित Kalyani Niwas और Ashnir Home में दिव्यांग बच्चों के लिए कपड़े, खाद्य सामग्री और आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया गया।

Bank of Baroda के 1486 staff member उत्तर-पूर्वी राज्यों में फैली 197 शाखाओं एवं 3 क्षेत्रीय कार्यालयों के विशाल नेटवर्क के माध्यम से इन राज्यों के लोगों की सेवा कर रहे हैं, जिनमें से लगभग 61% शाखाएं ग्रामीण और अर्ध शहरी क्षेत्रों में स्थित हैं।

इस महत्वपूर्ण पहल के साथ, Bank of Baroda देश के समग्र विकास में योगदान के उद्देश्य से क्षेत्रीय समृद्धि को बढ़ावा देने, Financial Inclusion को प्रोत्साहित करने और उत्तर-पूर्वी राज्यों में सतत् विकास को बढ़ावा देने के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता दोहरा रहा है।



You may also like

Leave a Comment