Sunday, October 13, 2024 |
Home Banking Mutual Fund Industry का AUM 65 लाख करोड़ रुपए के पार हुआ

Mutual Fund Industry का AUM 65 लाख करोड़ रुपए के पार हुआ

by Business Remedies
0 comments
mutual fund

बिजनेस रेमेडीज/ मुंबई (आईएएनएस)। भारतीय mutual fund industry का Assets Under Management (AUM)  अगस्त में बढक़र 65 लाख करोड़ रुपए हो गया है। Association of Mutual Funds of India (AMFI) की ओर से मंगलवार को यह जानकारी दी गई। यह पहला मौका है, जब देश में म्यूचुअल फंड्स का कुल एयूएम 65 लाख करोड़ रुपए के पार निकल गया है।

अगस्त में equity funds में 38,239 करोड़ रुपए का इनफ्लो आया है। इसमें मासिक आधार पर 3.03 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। जुलाई में mutual fund का AUM 37,113 करोड़ रुपए बढ़ा था। यह लगातार चौथा महीना है, जब इक्विटी म्यूचुअल फंड में 34,000 करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश हुआ है। Systematic Investment Plan (SIP) के जरिए होने वाले निवेश का आंकड़ा अगस्त में 23,547 करोड़ रुपए रहा है और पिछले महीने यह 23,332 करोड़ रुपए का था। डेटा के मुताबिक, अगस्त में स्मॉलकैप फंड्स में इनफ्लो 52 प्रतिशत बढक़र 3,209.33 करोड़ रुपए, मिडकैप फंड्स में निवेश 86 प्रतिशत बढक़र 3,054.68 करोड़ रुपए, लार्जकैप फंड्स में इनफ्लो 293 प्रतिशत बढक़र 2,636.86 करोड़ रुपए हो गया है। समीक्षा अवधि में डेट म्यूचुअल फंड में 45,169.36 करोड़ रुपए का इनफ्लो आया है। मॉर्निंगस्टार इन्वेस्टमेंट रिसर्च इंडिया के एसोसिएट डायरेक्टर हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि यह लगातार 42वां महीना है, जब इक्विटी से जुड़ी स्कीमों में निवेश में बढ़त देखने को मिली है।

अगस्त में फोलियो की संख्या 3.16 प्रतिशत बढक़र 14.3 करोड़ हो गई है, जो कि जुलाई में 13.8 करोड़ थी। अगस्त में कुल छह नई mutual fund scheme launch हुई है और इन नए फंड्स ने कुल मिलाकर 11,067 करोड़ रुपए एकत्र किए हैं। इसके अलावा बीते महीने 10 पैसिव फंड लॉन्च हुए हैं और इन फंड्स में करीब 884 करोड़ रुपए जमा हुए हैं।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH