Thursday, January 16, 2025 |
Home » 16वीं एयू जयपुर मैराथन का इवेंट कैलेंडर हुआ लॉन्च

16वीं एयू जयपुर मैराथन का इवेंट कैलेंडर हुआ लॉन्च

by Business Remedies
0 comments

बिजनेस रेमेडीज़/जयपुर। वल्र्ड ट्रेड पार्क और संस्कृति युवा संस्था द्वारा एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के सहयोग, पावर्ड बाय आवास फाइनेंस व कॉ पावर्ड बाय आईएनए सोलर से आयोजित 16वीं एयू जयपुर मैराथन का आयोजन 2 फरवरी को होने जा रहा है। बाइस गोदाम स्थित एक निजी होटल में शुक्रवार को एयू जयपुर मैराथन का कार्यक्रम शेड्यूल कैलेंडर लॉन्च किया गया। इसमें मैराथन के तहत आगामी कार्यक्रमों की दिवसवार जानकारी दी गयी है।
एयू जयपुर मैराथन के आगामी कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आयोजक पंडित सुरेश मिश्रा, वल्र्ड ट्रेड पार्क के चेयरमैन अनूप बरतरिया और एयू जयपुर मैराथन के सीईओ मुकेश मिश्रा ने सामूहिक तौर पर बताया कि, 16वीं एयू जयपुर मैराथन का आयोजन 2 फरवरी को किया जा रहा है, जिसमें देश के बाहर से भी रनर्स इसमें हिस्सा लेंगे। मैराथन में 42 किमी, 21 किमी, 10 किमी, 5 किमी और 6 किमी की ड्रीम रन में रनिंग लवर्स भाग ले सकते हैं। इससे पहले कई तरह के फिटनेस से जुड़े अन्य कार्यक्रमों को लाइनअप किया गया है, जिनमें बूट कैम्प, फिटनेस पार्टी एवं टॉर्च सेरेमनी शामिल है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फिलहाल ओपन है। आयोजकों ने अधिक से अधिक संख्या में एयू जयपुर मैराथन में भागीदारी निभाने का आव्हान किया है।
इस मौके पर जयपुर नगर निगम के उप महापौर पुनित कर्णावट, आवास फाइनेंसर्स के चीफ ऑफ स्टाफ फिरोज बलसारा, आईएनए सोलर के एमडी विकास जैन, एयू जयपुर मैराथन के रेस डायरेक्टर रवि गोयनका, जयपुर रनर्स क्लब के अध्यक्ष प्रवीण तिजारिया उपस्थित रहे।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH