Thursday, April 17, 2025 |
Home » Aryaman Financial Services के निदेशक मंडल ने मंजूर किया प्रवर्तक समूह की महर्षि एंटरप्राइजेज को 245 रुपए प्रति शेयर के भाव पर 5,65,000 प्रेफरेंशियल शेयर आवंटित करना

Aryaman Financial Services के निदेशक मंडल ने मंजूर किया प्रवर्तक समूह की महर्षि एंटरप्राइजेज को 245 रुपए प्रति शेयर के भाव पर 5,65,000 प्रेफरेंशियल शेयर आवंटित करना

by Business Remedies
0 comments
Aryaman Financial Services

बिजनेस रेमेडीज/नई दिल्ली। नई दिल्ली आधारित प्रमुख फाइनेंशियल कंपनी आर्यमान फाइनेंशियल सर्विसेज ने शेयर बाजारों को सूचित किया है कि कंपनी के निदेशक मंडल ने प्रवर्तक समूह की महर्षि एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड को 245 रुपए प्रति शेयर के भाव पर 5,65,000 प्रेफरेंशियल शेयर आवंटित करना मंजूर किया है। कंपनी को 5,65,000 इक्विटी शेयरों के लिए 13,84,25,000 रुपये (तेरह करोड़ चौरासी लाख पच्चीस हजार रुपये मात्र) की अभिदान राशि प्राप्त हुई है। प्रवर्तक समूह द्वारा कंपनी में निवेश किया जाना, यह दर्शाता है कि कंपनी की प्रगति में प्रवर्तकों को काफी विश्वास है।

कारोबारी गतिविधियां : आर्यमान फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड एक सेबी पंजीकृत श्रेणी ढ्ढ मर्चेंट बैंकर है जो छोटे और मध्यम आकार (10 करोड़ रुपये से 500 करोड़ रुपये) के आईपीओ, एफपीओ, राइट्स इश्यू, कंपोजिट इश्यू, क्यूआईपी, पीआईपीई डील, वीसी फंडिंग और फंड जुटाने के अन्य रूपों के प्रमुख प्रबंधन और सिंडिकेशन के व्यवसाय में शामिल है। कंपनी ने एमएंडए लेनदेन, ओपन ऑफर, डीलिस्टिंग ऑफर, बायबैक आदि के लिए प्रमुख प्रबंधकों के रूप में भी काम किया है। इसके अलावा कंपनी विदेशी निवेश, ईएसओपी प्रमाणन, समामेलन योजनाओं की निष्पक्षता राय, विलय, स्पिन-ऑफ लेनदेन आदि के लिए मूल्यांकन और सलाहकार सेवाएं प्रदान कर रही है। अपनी सहायक और समूह कंपनियों के माध्यम से कंपनी बीएसई, एनएसई, एमसीएक्स और एनसीडीईएक्स के सदस्यों के रूप में पोर्टफोलियो प्रबंधन सेवाएं, स्टॉक और कमोडिटी ब्रोकिंग सेवाएं प्रदान कर रही है।



You may also like

Leave a Comment

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH