Friday, February 14, 2025 |
Home » Adani Foundation द्वारा आयोजित शैक्षणिक भ्रमण में किसानों एवं महिलाओं ने बागवानी व FPO पर ली जानकारी

Adani Foundation द्वारा आयोजित शैक्षणिक भ्रमण में किसानों एवं महिलाओं ने बागवानी व FPO पर ली जानकारी

by Business Remedies
0 comments

 

कवाई, बारां, 30 जनवरी, 2025: Adani Foundation द्वारा आयोजित शैक्षणिक भ्रमण में बागवानी विकास कार्यक्रम के चयनित 51 किसान एवं हाड़ौती प्रगतिशील प्रोड्यूसर कंपनी की 40 महिलाएँ शामिल हुई। तीन दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण को अदाणी पॉवर प्लांट हेड प्रमोद सक्सेना द्वारा रवाना किया गया।

इस अवसर पर  प्रमोद सक्सेना ने बताया कि अदाणी फाउंडेशन द्वारा संचालित बागवानी विकास कार्यक्रम से जुड़े हुए किसानों को बागवानी में किए जा रहे नवाचार से अवगत कराकर आमदनी बढ़ाने हेतु शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया है, जिससे किसानों की आमदनी बढ़ेगी।

इस अवसर पर सीएसआर हेड गोपाल सिंह देवड़ा ने बताया कि अदाणी फाउंडेशन द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य एवं आजीविका विकास हेतु विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। कामधेनु परियोजना में गठित हाड़ौती प्रगतिशील प्रोड्यूसर कम्पनी में 750 से अधिक महिलाएँ जुड़ी हुई हैं, जिसके द्वारा डेयरी विकास कार्य संचालित किया जा रहा है। इसके माध्यम से वर्तमान मे 6000 लीटर दूग्ध प्रतिदिन संकलित किया जा रहा है, जिससे स्थानीय किसानों की आमदनी बढ़ रही है, साथ ही भारत निर्माण में सहयोग भी मिल रहा है।

एफपीओ महिलाओं का तीन दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण मॉडल गाँव पिपलांत्री एवं पिंडवाड़ा में करवाया गया है।

परियोजना अधिकारी रामचरण चौधरी ने बताया कि तीन दिवसीय शैक्षिक भ्रमण के दौरान महिलाओं के दल द्वारा पिपलांत्री में जल संरक्षण, पर्यावरण एवं महिला सशक्तिकरण हेतु किए जा रहे कार्यों पर विस्तार से जानकारी प्राप्त की गई। साथ ही, पिंडवाड़ा में समृद्धि महिला एग्रीकल्चर प्रोड्यूसर कंपनी द्वारा कृषि उत्पाद खरीद, बकरी पालन, बायोगैस एवं सदस्यों को समय पर खाद एवं बीज उपलब्ध कराने हेतु किए जा रहे कार्यों पर विस्तार से जानकारी भी प्राप्त की गई, जिसको ध्यान में रखते हुए एफपीओ द्वारा क्षेत्र में कार्य किया जाएगा।

किसान शैक्षणिक भ्रमण दल के प्रभारी वसीम अकरम ने बताया कि किसानों को चित्तौड़ जिले में बागवानी विकास एवं सब्जी उत्पादन के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों एवं नवाचार से अवगत कराया गया है। इसे किसान क्षेत्र में भी अपनाया जाएगा, जिससे आमदनी में बढ़ोतरी होगी।

भ्रमण के दौरान गणेश सुमन, हरिचरण कुशवाह एवं हाड़ौती प्रगतिशील प्रोड्यूसर कंपनी के बोर्ड सदस्यों ने सहयोग किया।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH