जयपुर। मुम्बई आधारित कंपनी ‘AAA Technology Limited .’ आईटी, इंर्फोमेशन सिक्योरिटी ऑडिटिंग और कंसल्टिंग क्षेत्र में कार्यरत प्रमुख कंपनी है। कंपनी ने 30 सितंबर 2024 को समाप्त वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही और दूसरी तिमाही के वित्तीय परिणाम प्रस्तुत किए हैं।
कंपनी ने 30 सितंबर 2024 को समाप्त तिमाही में कंपनी का राजस्व गत वित्त वर्ष की समान अवधि में अर्जित 5.72 करोड़ रुपए के मुकाबले 4.72 करोड़ रुपए दर्ज किया गया है। उक्त अवधि में कंपनी ने गत वित्त वर्ष की समान अवधि में अर्जित 1.02 करोड़ रुपए के मुकाबले बढ़कर 1.15 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ अर्जित किया है।
30 सितंबर 2024 को समाप्त छमाही में कंपनी का राजस्व गत वित्त वर्ष की समान अवधि में अर्जित 9.24 करोड़ रुपए के मुकाबले 8.64 करोड़ रुपए दर्ज किया गया है। उक्त अवधि में कंपनी ने गत वित्त वर्ष की समान अवधि में अर्जित 1.64 करोड़ रुपए के मुकाबले 1.95 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ अर्जित किया है।
कंपनी की कारोबारी गतिविधियां: वर्ष 2000 में AAA Technology Limited का इनकॉर्पोरेशन हुआ था। कंपनी वर्तमान में आईटी, इंर्फोमेशन सिक्योरिटी ऑडिटिंग और कंसल्टिंग क्षेत्र में कार्यरत है। आईटी ऑडिटिंग सर्विसेज में कंपनी कई प्रकार की सर्विसेज जैसे इंर्फोमेशन सिस्टम ऑडिट, साईबर सिक्योरिटी, आईटी अस्योरेंस एंड कंप्लायंस इनर्फोमेशन सिक्योरिटी और आईटी गर्वनेंस सर्विसेज मुहैया करवा रही है। कंपनी के प्रोडक्ट एवं सर्विस पोर्टफोलियो में आईटी सर्विस के साथ ऑडिटिंग ऑपरेटिंग सिस्टम्स, नेटवर्किंग, आईडीएस, वेब एप्लिकेशंस, ईआरपी, कोर बैकिंग, एटीएम,फोरेंसिक, कंप्यूटर क्राईम इंवेस्टीगेशंस इत्यादि शामिल हैं। कंपनी द्वारा वर्तमान में कई प्रकार की इंडस्ट्रीज जैसे बैकिंग, फाईनेंशियल इंस्टीट्यूट, इंश्योरेंस, एनबीएफसी, गर्वमेंट पंचायत, नगरनिगम, स्टॉक ब्रोकर्स, एजूकेशन, ट्रैवल एंड ट्रांसपोर्ट, हॉस्पिटेलिटी, मैन्यूफेक्चरिंग, हैल्थकेयर, पॉवर इत्यादि में सर्विसेज दी जा रही हैं।