Friday, December 6, 2024 |
Home » आईटी, इंर्फोमेशन सिक्योरिटी ऑडिटिंग और कंसल्टिंग क्षेत्र में कार्यरत प्रमुख कंपनी है ‘AAA Technologies Ltd.’

आईटी, इंर्फोमेशन सिक्योरिटी ऑडिटिंग और कंसल्टिंग क्षेत्र में कार्यरत प्रमुख कंपनी है ‘AAA Technologies Ltd.’

कंपनी को मिल रहे हैं निरंतर ऑर्डर

by Business Remedies
0 comments
AAA Technologies Ltd.

बिजनेस रेमेडीज/जयपुर। मुम्बई आधारित कंपनी ‘AAA Technologies Ltd.’ आईटी, इंर्फोमेशन सिक्योरिटी ऑडिटिंग और कंसल्टिंग क्षेत्र में कार्यरत प्रमुख कंपनी है। कंपनी वर्ष दर वर्ष अच्छा वित्तीय प्रदर्शन कर रही है। कंपनी बीएसई और एनएसई मैनबोर्ड पर सूचिबद्ध है। कंपनी को निरंतर रूप से कई वित्तीय संस्थानों से व अन्य से ऑर्डर मिल रहे हैं। इस लेख में कंपनी की कारोबारी गतिविधियां, प्रवर्तकों का अनुभव, वित्तीय प्रदर्शन, आईपीओ के मायने जैसे विषयों पर प्रकाश डाला गया है।
कंपनी की कारोबारी गतिविधियां: वर्ष 2000 में एएए टेक्नोलॉजिस प्रा. लि. का इनकॉर्पोरेशन हुआ था। कंपनी वर्तमान में आईटी, इंर्फोमेशन सिक्योरिटी ऑडिटिंग और कंसल्टिंग क्षेत्र में कार्यरत है। आईटी ऑडिटिंग सर्विसेज में कंपनी कई प्रकार की सर्विसेज जैसे इंर्फोमेशन सिस्टम ऑडिट, साईबर सिक्योरिटी, आईटी अस्योरेंस एंड कंप्लायंस इनर्फोमेशन सिक्योरिटी और आईटी गर्वनेंस सर्विसेज मुहैया करवा रही है। कंपनी के प्रोडक्ट एवं सर्विस पोर्टफोलियो में आईटी सर्विस के साथ ऑडिटिंग ऑपरेटिंग सिस्टम्स, नेटवर्किंग, आईडीएस, वेब एप्लिकेशंस, ईआरपी, कोर बैकिंग, एटीएम,फोरेंसिक, कंप्यूटर क्राईम इंवेस्टीगेशंस इत्यादि शामिल हैं। कंपनी द्वारा वर्तमान में कई प्रकार की इंडस्ट्रीज जैसे बैकिंग, फाईनेंशियल इंस्टीट्यूट, इंश्योरेंस, एनबीएफसी, गर्वमेंट पंचायत, नगरनिगम, स्टॉक ब्रोकर्स, एजूकेशन, ट्रैवल एंड ट्रांसपोर्ट, हॉस्पिटेलिटी, मैन्यूफेक्चरिंग, हैल्थकेयर, पॉवर इत्यादि में सर्विसेज दी जा रही हैं।

कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन: पिछले वित्तीय वर्षों में कंपनी का राजस्व एवं कर पश्चात शुद्ध लाभ आदर्श गति से आगे बढ़ा है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2022 में 14.57 करोड़ रुपये का राजस्व एवं 2 करोड़ रुपये का कर पश्चात शुद्ध लाभ और वित्त वर्ष 2023 में 23.51 करोड़ रुपए का राजस्व एवं 2.86 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ अर्जित किया है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने 24.68 करोड़ रुपए का राजस्व और 3.21 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ अर्जित किया है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 में में 2.50 रुपये का ईपीएस अर्जित किया है। वित्त वर्ष 2025 की जून तिमाही में कंपनी ने 3.91 करोड़ रुपए का राजस्व 80.93 लाख रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ अर्जित किया है। कंपनी ने सितम्बर,2022 में निवेशकों को 1:2 के अनुपात में निवेशकों को बोनस शेयर प्रदान किए थे।

कंपनी प्रवर्तकों का अनुभव
कंपनी की 54 वर्षीय प्रवर्तक अंजय रतनलाल अग्रवाल कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक भी हैं। उन्हें कुल 31 वर्षों का और इंर्फोमेशन सिक्योरिटी ऑडिट्स के क्षेत्र में करीब 28 वर्षों का अनुभव है। उन्होंने मुम्बई यूनिवर्सिटी से बी.कॉम एवं एलएल.बी की डिग्री हासिल की है। इसके साथ ही वें क्लालिफाइड चार्टर्ड अकाउटेंट, कंपनी सेके्रट्री और कॉस्ट अकाउटेंट हैं। इसके साथ ही उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यताप्राप्त संस्थाओं से आईटी संबंधित 15 से अधिक प्रतिष्ठित सर्टिफिकेशन भी हासिल किए हैं। वें लंबे समय में राष्ट्रीय एवं अतर्राष्ट्रीय सिक्योरिटी कम्यूनिटी को इंर्फोमेशन सिक्योरिटी प्रोफेशनल्स के तौर पर सेवाएं दे रहे हैं। वें कई राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय सरकारी एवं प्रोफेशनल्स संस्थाओं में ज्यूरी के तौर पर भी जुड़े रहे हैं। उन्होंने अभी तक 10000 से अधिक इंर्फोमेशन सिक्योरिटी/साईबर सिक्योरिटी संबंधित असाईंमेंट पूर्ण किए हैं।
कंपनी प्रवर्तक 69 वर्षीय वेनूगोपाल धूत कंपनी के पूर्णकालिक निदेशक और सीएफओ भी हैं। वें क्वालिफाईड सीए रहे हैं और उन्होंने मैसर्स वी.एम.धूत एंड कंपनी, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के प्रोपराईटर के रूप में 1984 से 2008 तक पेशेवर चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के रूप में सेवाएं दी है। उन्होंने मुम्बई यूनिवर्सिटी से एलएल.बी और बी.कॉम आनर्स की डिग्री हासिल की है। वर्तमान में वें कंपनी में फाईनेंस और अकाउंट्स, सेल्स,मार्केटिंग और सोर्सिंग टेक्नोलॉजी का कार्यभार संभाल रहे हैं।
कंपनी प्रवर्तक 53 वर्षीया रूचि अंजय अग्रवाल कंपनी में कार्यकारी निदेशिका (एचआर एंड एडमिनिस्ट्रैशन) के तौर पर पदस्थ हैं। उन्हें आईटी ऑडिटिंग क्षेत्र में कार्य करने का 18 वर्षों का अनुभव है। उन्होंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से कला विषय में बी.ए और कानपुर यनिवर्सिटी से एम.ए की डिग्री हासिल की है। इसके साथ ही उन्होंने आईएसओ 27001 लीड ऑडिटर का सर्टिफिकेशन भी किया है। वें कंपनी में मानव संसाधन एवं प्रबंधन संभालने का कार्य कर रही हैं।

आईपीओ के मायने: सितम्बर 2020 में एएए टेक्नोलॉजिस लिमिटेड का आईपीओ आया था। तब कंपनी ने एनएसई इमर्ज प्लेटफॉर्म पर 10 रुपये फेसवेल्यू के 2436000 शेयर 42 रुपये के भाव से जारी कर 10.23 करोड़ रुपये जुटाए थे। वर्तमान वित्त वर्ष में कंपनी के शेयर ने 160 रुपये का 52 सप्ताहों का उच्च स्तर छुआ है। कंपनी के शेयर में निवेश पर निवेशकों को अच्छा मुनाफा हुआ है। कंपनी में प्रवर्तकों की वर्तमान में 71.51 फीसदी की होल्डिंग है। कंपनी कर्ज मुक्त है और वित्त वर्ष 2024 की बैलेंसशीट के अनुसार कंपनी के पास 248.44 लाख रुपए की नकदी और 1802.45 लाख रुपए फिक्स डिपाजिट के तौर पर बैंक बैलेंस के तौर पर बैंकों में जमा हैं।कंपनी ने 20.2 फीसदी का डिविडेंड यील्ड मेंटेन किया है। आईपीओ से कंपनी को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है और कंपनी में रिटेल निवेशकों का दायरा भी बढ़ा है।

निष्कर्ष: कंपनी लगातार बैकिंग कंपनियों द्वारा इंर्फोमेशन सिक्योरिटी ऑडिटिंग के लिए चयनित हो रही है। कंपनी के प्रवर्तक अनुभवी हैं। वर्ष दर वर्ष कंपनी का राजस्व एवं कर पश्चात शुद्ध लाभ नियमित गति से बढ़ रहा है। इनर्फोमेशन सिक्योरिटी ऑडिटिंग का स्कोप काफी बढ़ रहा है। उक्त तथ्यों को देखते हुए निवेशक दीर्घावधि पोर्टफोलियो में एएए टेक्नोलॉजी लिमिटेड को शामिल कर सकते हैं। वर्तमान में कंपनी का शेयर करीब 131 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
नोट: निवेशकों को कंपनी के शेयर में निवेश करने से पूर्व पंजीकृत निवेश सलाहकारों से सलाह लेनी चाहिए।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH