Friday, December 12, 2025 |
Home » सुबोध महिला महाविद्यालय में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह ‘पिनेकल’ का हुआ आयोजन

सुबोध महिला महाविद्यालय में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह ‘पिनेकल’ का हुआ आयोजन

by Business Remedies
0 comments

बिजनेस रेमेडीज़/जयपुर। सुबोध महिला महाविद्यालय रामबाग, जयपुर के सभागार में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह ‘पिनेकल’ का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि गोवर्धन बर्धार, न्यायाधीश एवं विभागध्यक्ष सशस्त्र बल न्यायाधिकरण तथा विशिष्ट अतिथि के. के. पाठक, वित्त सचिव राजस्थान सरकार रहे। समारोह में सुबोध शिक्षा समिति के उपाध्यक्ष आर. सी. जैन ने छात्राओं को संदेश दिया कि विश्वास वह शक्ति है जिसके द्वारा असंभव भी संभव हो जाता है। इस अवसर पर प्राचार्या डॉ. रेनू जोशी ने आगुंतक अतिथियों का स्वागत किया तथा छात्राओं को संदेश दिया की हौसला, जुनून, धैर्य व परिश्रम वह अस्त्र है जो आपको सफलता दिला सकते हैं एवं साथ ही सत्र 2023-24 का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। समारोह में विभिन्न संकायों के परीक्षा परिणामो में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली व खेलकूद में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली 120 छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। राजस्थान विश्वविद्यालय द्वारा जारी की गई विभिन्न विषयों की मेरिट सूचियां में स्थान प्राप्त करने वाली महाविद्यालय की प्रतिभावान छात्राओं को ‘सुबोध मनीषी’ अवार्ड दिए गए एवं अन्य छात्राओं को भी उनकी विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट उपलब्धियां के लिए पुरस्कृत किया। मुख्य अतिथि गोवर्धन बरधार ने छात्राओं को पूर्ण एकाग्रता एवं समर्पण के साथ लक्ष्य प्राप्ति की ओर अग्रसित होने की प्रेरणा दी। उपलब्धियां की इस श्रृंखला में वार्षिक पत्रिका ‘सुबोधिनी’ के छठे संस्करण का विमोचन भी किया गया। विशिष्ट अतिथि के. के पाठक ने संदेश दिया कि नारी शक्ति स्वयं में परिपूर्ण सशक्त एवं असीम क्षमता रखने वाली होती है अत: नारी को अपनी क्षमता को पहचान कर अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रयत्न रूपी पंखों को उड़ान देनी चाहिए। महाविद्यालय की संयोजक वी .सी डागा ने अपने उद्बोधन द्वारा छात्रों को बताया कि सफलता अत्यधिक परिश्रम चाहती है अत: संकल्पबद्ध हो परिश्रमरत रहे। कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में विविधता पूर्ण रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई, जिनमें राजस्थानी लोक नृत्य, रेट्रो एवं पाश्चात्य नृत्य प्रमुख रहे ।जिन्हें देख सभागार में उपस्थित सभी दर्शक मंत्र मुग्ध हो उठे।



You may also like

Leave a Comment