Friday, December 19, 2025 |
Home » सैमसंग ने 2026 के लिए नए साइज और एडवांस फीचर्स के साथ अपनी ‘माइक्रो RGB’ टीवी रेंज का किया विस्तार

सैमसंग ने 2026 के लिए नए साइज और एडवांस फीचर्स के साथ अपनी ‘माइक्रो RGB’ टीवी रेंज का किया विस्तार

115-इंच के सिनेमैटिक डिस्प्ले से लेकर 55-इंच के प्रीमियम साइज तक, यह नई रेंज रंगों की सटीकता और इंटेलिजेंट प्रोसेसिंग का बेजोड़ अनुभव प्रदान करती है

by Business Remedies
0 comments

गुरुग्राम, 18 दिसंबर 2025: भारत के अग्रणी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड, सैमसंग ने आज घोषणा की कि वह 2026 में अपनी माइक्रो RGB टीवी रेंज का विस्तार करेगा। यह नई लाइनअप 55, 65, 75, 85, 100 और 115 इंच के मॉडल्स में उपलब्ध होगी। यह रेंज सैमसंग की माइक्रो RGB डिस्प्ले टेक्नोलॉजी के अगले चरण को दर्शाती है, जो प्रीमियम होम व्यूइंग (घर पर टीवी देखने के अनुभव) के लिए नए मानक स्थापित करेगी।

 

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के विजुअल डिस्प्ले बिज़नेस के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट हुन ली ने कहा, “सैमसंग की नवीनतम तकनीक के साथ हमारी माइक्रो RGB रेंज शानदार रंग और बेहतरीन स्पष्टता प्रदान करती है, जिससे फिल्में, खेल और टीवी शो और भी जीवंत लगते हैं। 2026 के लिए इस लाइनअप का विस्तार करके हम एक नई प्रीमियम कैटेगरी बना रहे हैं, जो आधुनिक लिविंग स्पेस की हर जरूरत को पूरा करती है और हमारे उच्चतम पिक्चर स्टैंडर्ड को बरकरार रखती है।”

 

आज के उपभोक्ता टीवी में बेहतर पिक्चर क्वालिटी की मांग कर रहे हैं, और यही वह खूबी है जिसके कारण वे प्रीमियम मॉडल्स की ओर रुख कर रहे हैं। चाहे बड़े लिविंग रूम के लिए एक शानदार सेंट्रल डिस्प्ले हो या सीमित जगह के लिए एक प्रीमियम विकल्प—हर माइक्रो RGBटीवी सैमसंग की इंजीनियरिंग उत्कृष्टता और बेहतरीन पिक्चर परफॉर्मेंस का प्रमाण है।

 

माइक्रो RGB: असली जैसे रंगों के लिए सटीक इंजीनियरिंग

2025 में पेश किए गए 115-इंच माइक्रो RGB टीवी की सफलता को आगे बढ़ाते हुए2026 की नई रेंज में कई एडवांस फीचर्स जोड़े गए हैं जो कलर्स, क्लैरिटी और स्टाइल को एक नए स्तर पर ले जाते हैं:

  • माइक्रो RGB टेक्नोलॉजी: इसमें 100 माइक्रॉन (μm) से छोटे रेड, ग्रीन और ब्लू LED का इस्तेमाल किया गया है, जो स्वतंत्र रूप से रोशनी उत्सर्जित करते हैं। इससे लाइट कंट्रोल बेहद सटीक होता है और कलर एक्यूरेसी काफी बढ़ जाती है। साथ ही, 4K AI अपस्केलिंग प्रो और एआई मोशन एन्हांसर प्रो जैसी तकनीकें ब्राइटनेस, स्मूद मोशन और क्लैरिटी को रियल-टाइम में बेहतर बनाती हैं।
  • माइक्रो RGB AI इंजन प्रो: इसमें नेक्स्ट-जेनरेशन एआई चिपसेट है, जो हर फ्रेम में अधिक गहराई और वास्तविकता लाता है। इसमें शामिल कलर बूस्टर प्रो और HDR प्रो दर्शकों को ऐसा अनुभव कराते हैं, मानो वे सब कुछ अपनी आँखों के सामने घटते देख रहे हों।
  • माइक्रो RGB प्रिसिजन कलर 100: बेहतर डिमिंग कंट्रोल के साथ यह तकनीक रंगों की शानदार अभिव्यक्ति सुनिश्चित करती है। VDE द्वारा प्रमाणित यह डिस्प्ले BT.2020 वाइड कलर गैमट का 100% कवरेज देता है, जिससे रंग और भी गहरे और कुदरती नजर आते हैं।
  • अपग्रेडेड विजन एआई कंपैनियन: सैमसंग का यह मल्टी-एजेंट प्लेटफॉर्म लार्ज लैंगुवेज मॉडल (LLM) आधारित इंटेलिजेंस को ‘बिक्सबी’ (Bixby) के साथ जोड़ता है। यह सहज बातचीत, स्मार्ट सर्च, सुझाव और लाइव ट्रांसलेट, जेनरेटिव वॉलपेपर एवं परप्लेक्सिटी जैसे एआई फीचर्स तक आसान पहुँच प्रदान करता है।
  • ग्लेयर फ्री टेक्नोलॉजी: सैमसंग की खास रिफ्लेक्शन-रोधी तकनीक स्क्रीन पर पड़ने वाली चमक को कम करती है, जिससे अलग-अलग रोशनी में भी कंट्रास्ट और कलर्स एकदम साफ़ नजर आते हैं।
  • एडवांस ऑडियो एक्सपीरियंस: इसमें डॉल्बी एटमॉस® के साथ मल्टी-डायमेंशनल साउंड, एडैप्टिव साउंड प्रो और क्यू-सिम्फनीजैसे फीचर्स हैं, जो टीवी स्पीकर्स को अन्य सैमसंग डिवाइसेज के साथ सिंक कर देते हैं। इसके अलावा, 2026 के सभी टीवी में नया’एक्लिप्सा ऑडियो’ होगा, जिसे इमर्सिव 3D साउंड के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है।

 

CES 2026 में पहली झलक: होम एंटरटेनमेंट का बदलता स्वरूप

सैमसंग अपनी इस नई माइक्रो RGB टीवी रेंज को CES 2026 (6–9 जनवरी, लास वेगास) में प्रदर्शित करेगा। यह लॉन्च सैमसंग की उस प्रतिबद्धता को दोहराता है, जिसके तहत वह हर तरह के लिविंग स्पेस के लिए अल्ट्रा-प्रीमियम डिस्प्ले तकनीक उपलब्ध कराना चाहता है।



You may also like

Leave a Comment